Home Photos भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता: रक्षा, टेक्नोलॉजी, लॉजिस्टिक सहयोग पर चर्चा
भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता: रक्षा, टेक्नोलॉजी, लॉजिस्टिक सहयोग पर चर्चा
India-America 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा हमारे द्विपक्षीय संबंधों के सबसे जरूरी स्तंभों में से एक है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
भारत-US 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता: रक्षा, टेक्नोलॉजी, लॉजिस्टिक सहयोग पर हुई चर्चा| Photos
(फोटो- पीटीआई)
✕
advertisement
भारत और अमेरिका (India-America) के बीच आज शुक्रवार, 10 नवंबर को दिल्ली में टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता हुई. इसमें भारत का नेतृत्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किया. वहीं, अमेरिकी पक्ष की अगुवाई विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने किया. भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा हमारे द्विपक्षीय संबंधों के सबसे जरूरी स्तंभों में से एक है. आपकी भारत यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है, जब भारत और अमेरिका पहले से कहीं ज्यादा करीब हैं.
भारतीय विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा, "सितंबर में राष्ट्रपति बाइडेन की दिल्ली यात्रा ने हमारे संबंधों के सकारात्मक प्रक्षेपवक्र में बहुत योगदान दिया. जी20 शिखर सम्मेलन में उत्पादक परिणाम सुनिश्चित करने में उनका समर्थन महत्वपूर्ण था. आज की बातचीत हमारे संबंधित नेताओं के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का एक अवसर होगी. हम एक साझा वैश्विक एजेंडा का निर्माण करते हुए एक दूरदर्शी साझेदारी का निर्माण कर रहे हैं. आज हमारी चर्चा का मुख्य फोकस इंडो-पैसिफिक क्षेत्र होगा."
(फोटो- पीटीआई)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ 5वीं भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता से पहले एक समूह फोटो के लिए पहुंचे.
(फोटो-पीटीआई/Kamal Singh)
सुषमा स्वराज भवन में 5वीं भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर
(फोटो- पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सुषमा स्वराज भवन में 5वीं भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेट.
अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा, "वैश्विक चुनौतियों के सामने यह पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है कि दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र विचारों का आदान-प्रदान करें, समान लक्ष्य खोजें और हमारे लोगों के लिए काम करें. हमने पिछले वर्ष में अपनी प्रमुख रक्षा साझेदारी के निर्माण में प्रभावशाली लाभ कमाया है और इससे हमें शांति और स्थिरता के लिए और भी अधिक योगदान देने में मदद मिलेगी."
(फोटो- पीटीआई)
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और भारतीय विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर...बैठक से पहले आपस में मुलाकात करते हुए.
(फोटो- पीटीआई)
दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में 5वीं भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ.