Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SA vs IND: दो दिन में टेस्ट खत्म, भारत ने अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

SA vs IND: दो दिन में टेस्ट खत्म, भारत ने अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

India vs South Africa Test Match: केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में हुआ यह मैच केवल 2 दिनों में खत्म हो गया.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p><strong>India vs South Africa Test Match</strong></p></div>
i

India vs South Africa Test Match

(Photo- PTI)

advertisement

India vs South Africa Test Match Day 2: भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 पर खत्म की है. केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में हुआ यह मैच केवल 2 दिनों में खत्म हो गया. साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में भारत को जीत के लिए केवल 79 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे रोहित के पलटन ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत के लिए साउथ अफ्रीका की दोनों पारियों में तेज गेंदबाजों ने कहर ढाहा.

बता दें कि पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम केवल 55 रन पर सिमट गयी थी. इसके बाद भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 153 रन पर ऑलआउट गयी और टीम इंडिया को अफ्रीका पर 98 रन की बढ़त मिली. इसके बाद अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 176 रन बनाए और उसे 78 रन की बढ़त मिली. 79 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. देखिए मैच की तस्वीरें...

भारत की तरफ से अफ्रीका की दूसरी पारी में  बुमराह ने 13.5 ओवर में 61 रन देकर 6 विकेट हासिल किए.

(फोटो- पीटीआई)

बुमराह के करियर में पारी में 5 विकेट लेने का यह नौंवां मौका है

(फोटो- पीटीआई)

सलामी बल्लेबाज एडम मार्करम (106) ने शानदार शतक बनाया लेकिन बाकी बल्लेबाजों से कोई सहयोग न मिलने के कारण दक्षिण अफ्रीका 176 रन पर सिमट गई.

(फोटो- पीटीआई)

एडम मार्करम को शतक की बधाई देते विराट कोहली

(फोटो- पीटीआई)

भारत को यह मैच जीतने और सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल करने के लिए 79 रन का लक्ष्य मिला था

(फोटो- पीटीआई)

भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 153 रन पर ऑलआउट गयी और टीम इंडिया को अफ्रीका पर 98 रन की बढ़त मिली थी.

(फोटो: @ICC)

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.

(फोटो: @ICC)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारतीय टीम के गेंदबाद मुकेश कुमार ने अफ्रीका की दोनों पारियों में 2-2 विकेट झटके हैं.

(फोटो: @ICC)

विराट कोहली ने भारत की ओर से पहली पारी में सर्वाधिक रन बनाए थे.

(फोटो: @ICC)

भारतीय तेज गेंदबाज  मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला

फोटो- PTI

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट क्रिकेट सीरीज "फ्रीडम सीरीज" ड्रा होने के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी.

फोटो- PTI

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ट्राफी के साथ फोटो क्लिक करवाते हुए.

फोटो- PTI

भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाड़ी मैच खत्म होने के बाद मस्ती करते हुए.

फोटो- PTI

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर.

फोटो- PTI

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT