Home Photos नवरात्रि की धूम से लेकर राम मंदिर की झलक तक... तस्वीरों में देखें इस हफ्ते का भारत
नवरात्रि की धूम से लेकर राम मंदिर की झलक तक... तस्वीरों में देखें इस हफ्ते का भारत
दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
नवरात्रि की धूम से लेकर राम मंदिर की झलक... तस्वीरों में देखें इस हफ्ते का भारत
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
देशभर में नवरात्रि (Navratri 2023) की धूम है. दुर्गा पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही इस हफ्ते देशभर में बहुत कुछ देखने को मिला. जैसे कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जमाया. तो वहीं राहुल गांधी तेलंगाना की यात्रा पर रहे. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने समलैंगिक विवाह (Same Sex Marriage) को मान्यता देने से इनकार कर दिया है. राम मंदिर निर्माण की भी तस्वीरें सामने आई हैं.
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने 19 अक्टूबर को वनडे करियर का 48वां शतक जमाया. भारत में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ विराट का ये शतक आया है. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में वो सचिन तेंदुलकर से मात्र एक शतक पीछे हैं.
(फोटो: PTI)
देशभर में नवरात्रि की धूम है. कोलकाता में दुर्गा पूजा को लेकर खास उत्साह देखने को मिलता है. 19 अक्टूबर को दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में लोग मां दुर्गा के दर्शन के लिए पंडालों में पहुंचे.
(फोटो: PTI)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस हफ्ते तेलंगाना के दौरे पर रहे. बता दें कि प्रदेश में अगले महीने विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी.
(फोटो: PTI)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार, 17 अक्टूबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया.
(फोटो: PTI)
ISRO ने रविवार सुबह 10 बजे गगनयान के पहले टेस्ट व्हीकल एबॉर्ट मिशन-1 (टीवी-डी1) को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया. गगनयान की पहली टेस्ट फ्लाइट की लॉन्चिंग के बाद क्रू मॉड्यूल सफलतापूर्वक बंगाल की खाड़ी में उतरा.
(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने समलैंगिक विवाह (Same Sex Marriage) को मान्यता देने से इनकार कर दिया है. 17 अक्टूबर को शीर्ष अदालत ने फैसला सुनाया.
(फोटो: PTI)
मंगलवार, 17 अक्टूबर को मेरठ के लोहिया नगर में एक साबुन बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट हो गया.
(फोटो: PTI)
गुरुवार, 19 अक्टूबर को अमृतसर के पास अटारी-वाघा सीमा पर स्थापित देश के सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के उद्घाटन के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी.
(फोटो: PTI)
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. सोमवार, 16 अक्टूबर को मंदिर के निर्माण की तस्वीर सामने आई.
(फोटो: PTI)
ब्राजील के फुटबॉल आइकन रोनाल्डिन्हो सोमवार, 16 अक्टूबर को कोलकाता के दौरे पर रहे.