Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Asian Games 2023: हॉकी में गोल्ड-13वें दिन कुल 9 पदक, भारत ने पक्का किया मेडल का शतक

Asian Games 2023: हॉकी में गोल्ड-13वें दिन कुल 9 पदक, भारत ने पक्का किया मेडल का शतक

Asian Games 2023 | एशियन गेम्स 2023 में भारत के अब तक कुल 95 मेडल हो गए हैं.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Asian Games Day 13</p></div>
i

Asian Games Day 13

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

चीन के हांगझोऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के 13वें दिन भारत का प्रदर्शन शानदार रहा. कई खेलों में भारत ने मेडल अपने नाम किए. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जापान को 5-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता और पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. कबड्डी में भी भारत ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. हालांकि, रेसलिंग में थोड़ी सी निराशा रही. बजरंग पुनिया सेमीफाइनल में हार गए और अब ब्रॉन्ज मेडल मैच में हिस्सा लेंगे.

62 KG फ्रीस्टाइल में सोनम ने चीन की जिया लांग को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. बैडमिंटन सिंगल्स में एचएस प्रणय ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल करके इतिहास रचा. एशियन गेम्स में सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले वे भारत के बस दूसरे खिलाड़ी हैं. ये कारनामा भी 41 साल बाद हुआ है. स्पेक टाकरा में भी भारत ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. तीरंदाजी में पुरुष रिकर्व टीम फाइनल में भारत कोरिया से हार गया. इसमें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. महिला रिकर्व में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

ब्रिज में भारतीय पुरुष टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. फाइनल  में हांग-कांग से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय हॉकी टीम ने जापान को 5-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता और पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया.

13 वें दिन 9 मेडल के साथ अब तक एशियन गेम्स 2023 में भारत के कुल 95 मेडल हो गए हैं. भारत के पास 22 गोल्ड, 34 सिल्वर और 39 ब्रॉन्ज मेडल हैं. भारत के इस एशियन गेम्स में 100 मेडल पक्के हो गए हैं. देखिए तस्वीरें.

अमन ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग कुश्ती मैच में कांस्य पदक जीता.

(फोटो: PTI)

महिलाओं की फ्रीस्टाइल 76 किग्रा वर्ग की कुश्ती स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के बाद जश्न मनाती किरण. 

(फोटो: PTI)

भारतीय हॉकी टीम ने जापान को 5-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता और पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया.

(फोटो- पीटीआई)

62 KG फ्रीस्टाइल में सोनम ने चीन की जिया लांग को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

(फोटो: PTI)

तीरंदाजी के पुरुष रिकर्व टीम इवेंट के फाइनल में दक्षिण कोरिया से 1-5 से हारने के बाद भारत को सिल्वर मेडल मिला.

(फोटो: X)

ब्रिज में भारतीय पुरुष टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. फाइनल  में हांग-कांग से हार का सामना करना पड़ा.

(फोटो: X)

बैडमिंटन सिंगल्स में एचएस प्रणय ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल करके इतिहास रचा. एशियन गेम्स में सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले वे भारत के बस दूसरे खिलाड़ी हैं. ये कारनामा भी 41 साल बाद हुआ है.

(फोटो: X)

स्पेक टाकरा के सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम को थाईलैंड से हार के साथ ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. 

(फोटो: X)

शूटिंग के महिला रिकर्व इवेंट में भारतीय दल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.  भजन कौर, अंकिता भकत, और सिमरनजीत कौर की तिकड़ी ने भारत को ये मेडल दिलाया.

(फोटो: X)

कबड्डी ने भारत ने पाकिस्तान को 61-14 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया.

(फोटो: PTI) 

पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा वर्ग कुश्ती मैच में जापान के कैकी यामागुची से बजरंग पुनिया हार गए. बिना मेडल के ही उन्हें एशियन गेम्स से बाहर होना पड़ा.

(फोटो: PTI) 

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Oct 2023,04:55 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT