ईद-उल-फितर से लेकर भारत में चल रही तपती गर्मी तक आई इस हफ्ते भारत की कुछ खास तस्वीरें. भारत में और क्या बड़ी घटनाएं हुईं, ये भी आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं.

(फोटो: AP)
कोलकाता में एक मजदूर अपने सिर पर टोकरी लिए हुए.(फोटो: AP)
पुणे के जेजुरी मंदिर में भंडारा फेस्टिवल के दौरान हल्दी में नहाए लोग.(फोटो: AP)
हैदराबाद में अचानक से बारिश होने के बाद भीगने से बचने के लिए भागते लोग.(फोटो: AP)
गुवाहाटी में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कूड़ा उठाने वाला एक युवक कूड़ेदान में से रिसाइकल की जा सकने वाली चीजों की सफाई करता हुआ.(फोटो: AP)
प्रयागराज में ईद-उल-फितर के मौके पर वसिउल्लाह मस्जिद में नमाज पढ़ते मुस्लिम.(फोटो: AP)
चेन्नई में एक तालाब के पास स्टॉर्क पक्षी अपने घोंसले की ओर लौटते हुए (फोटो: PTI)
धर्मशाला में दलाई लामा को सुनतीं हुई एक महिला. फोटो में जो महिला हैं उन्होंने रस्म के तौर पर एक रिबन अपने माथे पर बांधा हुआ है. इसे बौद्ध धर्म को मानने वाले किसी भी धार्मिक कथा को सुनते हुए बांधते हैं. (फोटो: AP)
राजस्थान के बेवर में तपती धूप के बीच औरतें पीने का पानी लेने जाते हुए.(फोटो: PTI)
लाइटों से सजे इंडिया गेट पर घूमने आए लोग.(फोटो: PTI)
कोलकाता में भारी बारिश के बीच हावड़ा ब्रिज पर चलते लोग.(फोटो: PTI)
ईद-उल-फितर के मौके पर दिल्ली के जामा मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद गले मिलत हुए बच्चे.(फोटो: PTI)
मुंबई के माहिम में मीठी नदी के किनारे से कचरा उठाते हुए वॉलंटियर्स(फोटो: PTI)
नई दिल्ली में बच्चे भीषण गर्मी के बीच ट्यूबवेल के पानी से नहाते और मस्ती करते हुए.(फोटो: PTI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT