Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM के नामांकन से लेकर गर्मी और मुंबई में आंधी तक, इस सप्ताह के भारत की झलक|Photos

PM के नामांकन से लेकर गर्मी और मुंबई में आंधी तक, इस सप्ताह के भारत की झलक|Photos

India This Week: लोकसभा चुनाव का चौथा चरण, भीषण गर्मी और रेतीली तूफान के बीच कैसा रहा देश का हाल, तस्वीरों के जरिए देखें.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>PM Modi के नामांकन से लेकर मुंबई की धूल भरी आंधी तक, इस सप्ताह के भारत की झलक|Photos </p></div>
i

PM Modi के नामांकन से लेकर मुंबई की धूल भरी आंधी तक, इस सप्ताह के भारत की झलक|Photos

(फोटो- PTI)

advertisement

लोकसभा चुनाव 2024 (LokSabha Election 2024) जारी है. इस दौरान पार्टी नेता कहीं अपना नामांकन दाखिल करते दिखें तो कहीं जनसभाओं में जनता को संबोधित करते हुए. गर्मी का कहर इतना है कि आमजन भी परेशान है. इसी बीच गर्मी से बचने के लिए बंदर भी आइसक्रीम का स्वाद लेते दिखा. वहीं देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण लोगों को परेशान उठानी पड़ी. तस्वीरों के जरिए देखें इस हफ्ते कैसा रहा देश का माहौल.

सोमवार, 13 मई रायबरेली के महराजगंज में लोकसभा चुनाव के लिए एक जनसभा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी. 

फोटो- PTI

सोमवार, 13 मई को कानपुर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए इतंजार करतीं महिला मतदाता. लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान जारी है. 

(फोटो: पीटीआई)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 14 मई को  लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. 

(फोटो: पीटीआई)

जनता दल (सेक्युलर) विधायक एचडी रेवन्ना जेल से रिहा होने के बाद मंगलवार, 14 मई को बेंगलुरु में. विशेष अदालत ने अपहरण के एक मामले में रेवन्ना को सोमवार को जमानत दे दी थी. 

(फोटो: पीटीआई)

मुंबई के घाटकोपर में मंगलवार, 14 मई को होर्डिंग गिरने की जगह को ठंडा करते हुए फायर ब्रिगेड कर्मी.  सोमवार रात रेतीली तूफान के कारण मुंबई के घाटकोपर में एक पेट्रोल पंप पर 100 फुट लंबा बिलबोर्ड गिरने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 76 अन्य घायल हो गए. 

(फोटो: पीटीआई)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हैदराबाद में चारमीनार के पास गुरुवार, 16 मई को बारिश के बीच पानी से भरी सड़क पर यात्री और दुकानदार. 

(फोटो: पीटीआई)

पूर्व क्रिकेटर और बरहामपुर निर्वाचन क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार यूसुफ पठान सोमवार, 13 मई को मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान एक मतदान केंद्र पर. 

(फोटो: पीटीआई)

AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बीते दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर उनसे मारपीट का आरोप लगाया. शुक्रवार, 17 मई को वह नई दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में अपने आरोप का बयान दर्ज कराने पहुंचीं. 

(फोटो: पीटीआई)

जम्मू में गर्मी के कहर के बीच गुरुवार, 16 मई को एक बंदर पर्यटक से छीनी हुई आइसक्रीम खाता हुआ.

(फोटो: पीटीआई)

सोमवार, 13 मई को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद नई दिल्ली में छात्र जश्न मनाते हुए. 

(फोटो: पीटीआई)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT