भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज (Ind Vs Aus 1st Test) का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने पारी और 132 रन से जीत लिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.  नागपुर में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 400 रन का स्कोर खड़ा किया और 223 रन की बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 91 रन पर सिमट गई और मैच पारी और 132 रन से हार गई. आइए तस्वीरों में देखते हैं मैच के खास पल.

<div class="paragraphs"><p>(फोटोःट्विटर/BCCI)</p></div>

Ind Vs Aus 1st Test: मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी जश्न मनाते हुए.

(फोटोःट्विटर/BCCI)

Ind Vs Aus 1st Test: रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद हर बार की तरह तलवारबाजी दिखाई. जडेजा ने 185 गेंद में 70 रन बनाकर पवेलियन पर लौटे थे. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके लगाए.

(फोटोःट्विटर/BCCI)

Ind Vs Aus 1st Test: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शतक लगाने के बाद. इस दौरान कप्तान रोहित के लिए ऑस्ट्रलिया के बल्लेबाज स्मिथ भी ताली बजाते नजर आएं. रोहित शर्मा ने 120 रन की शतकीय पारी के दौरान 15 चौका और 2 शानदार छक्का लगाया. 

(फोटोःट्विटर/BCCI)

Ind Vs Aus 1st Test: टेस्ट क्रिकेट में रोहित का ये 9वां शतक है जबकि कंगारू टीम के खिलाफ पहला.

(फोटोःट्विटर/BCCI)

Ind Vs Aus 1st Test: रविंद्र जडेजा मैच के पहले दिन मोहम्मद सिराज से मरहम मांगकर अपनी ऊंगली पर लगा रहे थे. इसपर काफी विवाद हुआ. इसके लिए जडेजा पर मैच फीस का 25% जुर्माना भी लगाया गया है.

(फोटोःट्विटर/BCCI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Ind Vs Aus 1st Test: अक्षर पटेल ने 84 रनों की शानदार पारी खेली.  इसमें 10 चौका और एक छक्का भी शामिल है. पटेल ने जडेजा के साथ आठवें विकेट के लिए 88 रन और शमी के साथ 9वें विकेट के लिए 52 रनों की पार्टनरशिप की. साथ ही पटेल ने दूसरी पारी में 6 रन देकर एक विकेट लिया.

(फोटोःट्विटर/BCCI)

Ind Vs Aus 1st Test: 64 रन पर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट लेते रविचंद्रन अश्विन. उन्होंने एलेक्स कैरी को आउट करके कंगारू टीम को छठा झटका दिया था.

(फोटोःट्विटर/BCCI)

Ind Vs Aus 1st Test: दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट लिए, जबकि रविंद्र जडेजा ने 2, मोहम्मद शमी ने 2 और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया.

(फोटोःट्विटर/BCCI)

Ind Vs Aus 1st Test: दूसरी पारी में अश्विन ने 12 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट लिए.

(फोटोःट्विटर/BCCI)

Ind Vs Aus 1st Test: कंगारू बल्लेबाज Marnus Labuschagne को आउट करने के बाद खुशी से उछलते रविंद्र जडेजा. दूसरी पारी में जडेजा 24 रन देकर 2 विकेट लिए. मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए रविंद्र जडेजा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया.

(फोटोःट्विटर/BCCI)

Ind Vs Aus 1st Test: टॉस जीतकर टीम इंडिया के 400 रनों के जवाब में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. ऑस्ट्रेलिया के लिए पूरे मैच में कोई खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं लगा सका. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 25 रनों का योगदान दिया. स्मिथ के अलावा मार्नस लाबुशेन ने 17, डेविड वॉर्नर और एलेक्स कैरी ने 10-10 रन बनाए. इनके अलावा, कंगारू टीम के 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.

(फोटोःट्विटर/BCCI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT