Home Photos मुंबई के आसमान में एयरफोर्स का Air Show, सारंग-सूर्य किरण टीम के हैरतअंगेज करतब| Photos
मुंबई के आसमान में एयरफोर्स का Air Show, सारंग-सूर्य किरण टीम के हैरतअंगेज करतब| Photos
Mumbai Air Show: भारतीय वायुसेना मुंबई के मरीन ड्राइव के ऊपर तीन दिवसीय एयर शो कर रही है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Mumbai: भारतीय वायुसेना का एयर शो जारी, मरीन ड्राइव पर दिखाए करतब|Photos
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) मुंबई (Mumbai) के मरीन ड्राइव (Marine Drive) के ऊपर तीन दिवसीय एयर शो कर रही है. 12 जनवरी से शुरू हुए इस आयोजन का आज दूसरा दिन है.
इस एयर शो को भारतीय एयर फोर्स की दो टीमों, सूर्य किरण एरोबेटिक (Surya Kiran Aerobetic) और सारंग एरोबेटिक (Sarang Aerobetic) द्वारा परफॉर्म किया जा रहा है. एयर शो का मुख्य उद्देश्य भारतीय वायुसेना के बल, कौशल, क्षमताओं और व्यावसायिकता को प्रदर्शित करना है. यहां देखिए एयर शो की कुछ तस्वीरें:
एयर शो में SU-30 NKL द्वारा फ्लाईपास्ट और C-130 विमान द्वारा फ्रीफॉल और पैराशूट प्रदर्शन शामिल है.
(फोटो: PTI)
एयर शो 12 जनवरी से 14 जनवरी तक दोपहर 12 बजे से 1 बजे के दौरान चलेगा.
(फोटो: PTI)
एयर शो, भारतीय एयर फोर्स की दो टीमों सूर्य किरण किरण एरोबेटिक और सारंग एरोबेटिक द्वारा परफॉर्म किया जा रहा है.
(फोटो: PTI)
एयर शो का मुख्य उद्देश्य भारतीय वायुसेना के बल, कौशल, क्षमताओं और व्यावसायिकता को प्रदर्शित करना है.
(फोटो: PTI)
भारतीय वायुसेना के इस प्रदर्शन को देखनें के लिए भारी मात्रा में दर्शक मरीन ड्राइव पर पहुंच रहे हैं.