Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INS Kadmatt: भारतीय नौसेना का जहाज 'कदमत' फिलिपींस पहुंचा, क्या है इसमें खास? Photos

INS Kadmatt: भारतीय नौसेना का जहाज 'कदमत' फिलिपींस पहुंचा, क्या है इसमें खास? Photos

INS Kadmatt की यह दूसरी फिलिपींस यात्रा है.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>भारतीय नौसेना का जहाज 'INS कदमत' फिलिपींस की राजधानी मनीला पहुंचा </p></div>
i

भारतीय नौसेना का जहाज 'INS कदमत' फिलिपींस की राजधानी मनीला पहुंचा

(फोटोः @spokespersonNavy / X)

advertisement

भारतीय नौसेना का जहाज अपने एक ऑपरेशन के तहत फिलिपींस पहुंच गया है. 'आईएनएस कदमत' की इस यात्रा का उद्देशय दोनो देशों के बीच समुद्री सहयोग को बढ़ावा देना है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक वर्तमान में चल रही लंबी दूरी की ऑपरेशन तैनाती के हिस्से के रूप में 'आईएनएस कदमत' फिलिपींस की राजधानी मनीला पहुंचा है. 'आईएनएस कदमत' की यह दूसरी फिलिपींस यात्रा है.

फिलिपींस की राजधानी मनीला से प्रस्थान के बाद दक्षिण चीन सागर में 'आईएनएस कदमत' व फिलिपींस नौसेना के अपतटीय गश्ती जहाज 'बीआरपी रेमन अलकराज' के बीच समुद्री साझेदारी अभ्यास आयोजित करने का भी कार्यक्रम है.

(फोटोः @spokespersonNavy / X)

यह नौसैनिक जहाज फिलीपींस से निकलने के बाद दक्षिण चीन सागर में एक महत्वपूर्ण संयुक्त सैन्य अभ्यास करेगा.

(फोटोः @spokespersonNavy / X)

पोर्ट कॉल के दौरान दोनों नौसेनाओं के कर्मियों के बीच व्यापक स्तर की सहभागिता बढ़ाने की योजना बनाई गई.

(फोटोः @Philippine_Navy / X)

इनमें पेशेवर बातचीत, विषय वस्तु विशेषज्ञ आदान-प्रदान और क्रॉस डेक दौरे शामिल हैं. इनका उद्देश्य सहयोग को बढ़ाना तथा सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करना है.

(फोटोः @spokespersonNavy / X)

नौसेना का जहाज 'आईएनएस कदमत्त' स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित पनडुब्बी रोधी समुद्री युद्धपोत है, जो अत्याधुनिक पनडुब्बी रोधी वेपन सूट से सुसज्जित है.

(फोटोः @Philippine_Navy / X)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों के दौरे और सोशल आउटरीच, सामाजिक प्रभाव वाली गतिविधियों का आयोजन करने की भी योजना बनाई गई है.

(फोटोः @Philippine_Navy / X)

इससे पहले 10 दिसंबर को अफ्रीका में लंबी दूरी की तैनाती के रूप में, भारतीय नौसेना जहाज 'सुमेधा' केन्या के लामू बदंरगाह पर पहुंचा था.

(फोटोः @spokespersonNavy / X)

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक यह आगमन केन्या में हाल ही में विकसित बंदरगाह पर किसी भी भारतीय नौसेना जहाज द्वारा प्रथम बंदरगाह कॉल का प्रतीक है.

(फोटोः @spokespersonNavy / X)

नौसेना का यह जहाज आधुनिक हथियारों व उन्नत उपकरणों से लैस है.

(फोटोः @Philippine_Navy / X)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT