केंद्रीय कैबिनेट ने 28 सितंबर को देश के तीन बड़े रेलवे स्टेशनों के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. इसके तहत, नई दिल्ली, मुंबई का CSMT (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल) और अहमदाबाद रेलवे स्टेशन की सूरत बदली जाएगी. इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 10 हजार करोड़ आएगी.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा करते वक्त ये भी बताया कि ऐसे 199 रेलवे स्टेशनों का रीडेवलपमेंट भी प्रक्रिया में है. इनमें ऐसे स्टेशन शामिल है जिनका सलाना फुटफॉल 50 लाख है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)