Home Photos पेरिस ओलंपिक की रेस से बाहर हुई भारतीय महिला हॉकी टीम, जापान ने 1-0 से दी मात|Photos
पेरिस ओलंपिक की रेस से बाहर हुई भारतीय महिला हॉकी टीम, जापान ने 1-0 से दी मात|Photos
FIH Qualifiers: जापान के लिए छठे मिनट में काना उराता ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
पेरिस ओलंपिक की रेस से बाहर हुई भारतीय महिला हॉकी टीम, जापान ने 1-0 से दी मात|Photos
(फोटो: पीटीआई)
✕
advertisement
भारतीय महिला हॉकी (Indian Women Hockey Team) टीम इस साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक (olympic) खेलों में भाग नहीं ले पाएगी. महिला हॉकी टीम रांची में खेले जा रहे ओलंपिक क्वॉलीफायर मुकाबले में टॉप 3 में जगह बनाने में नाकाम रही है. आज तीसरे पोजिशन के लिए खेले गए मुकाबले में भारत की महिला टीम जापान से 1-0 से हार गई. बता दें कि भारत की महिला हॉकी टीम ने पिछले ओलंपिक में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था.
रांची में आयोजित क्वॉलीफायर में तीसरे पोजिशन के मैच में भारती महिला हॉकी टीम जापान से 1-0 से हार गई.
(फोटो: पीटीआई)
जापान के लिए छठे मिनट में काना उराता ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया. उसके बाद भारतीय खिलाड़ी बराबरी का गोल नहीं कर सकीं.
(फोटो: पीटीआई)
इस टूर्नामेंट की टॉप-3 टीमों को पेरिस ओलिंपिक का टिकट मिला गै. इनमें अमेरिका, जर्मनी और जापान शामिल है.
(फोटो: पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मैच के दौरान भारत को 9 पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन टीम गोल करने में नाकाम रही.
(फोटो: पीटीआई)
भारतीय कोच जेनेक शोपमैन ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, बहादुरी से संघर्ष किया और पूरे खेल पर हावी रही, लेकिन दुर्भाग्यशाली रही कि गोल नहीं कर सकी.
(फोटो: पीटीआई)
इससे पहले भारतीय टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा था.