Home Photos International Emmy Awards: वीर दास ने रचा इतिहास, बेस्ट कॉमेडियन एमी अवॉर्ड जीता
International Emmy Awards: वीर दास ने रचा इतिहास, बेस्ट कॉमेडियन एमी अवॉर्ड जीता
International Emmy Awards 2023: वीर दास को नेटफ़्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे शो 'वीर दास लैंडिंग' के लिए एमी इंटरनेशनल अवॉर्ड मिला है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
International Emmy Awards: वीर दास ने रचा इतिहास, बेस्ट कॉमेडियन एमी अवॉर्ड जीता
(फोटोः क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
International Emmy Awards 2023: स्टैंड-अप कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास ने मंगलवार, 21 नवंबर को इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2023 में कॉमेडी के लिए अंतर्राष्ट्रीय एमी (International Emmy Awards) जीता. वीर दास को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे शो 'वीर दास लैंडिंग' के लिए एमी इंटरनेशनल अवॉर्ड मिला है. 'वीर दास लैंडिंग' के साथ 'डेरी गर्ल्स सीजन 3' को भी कॉमेडी के लिए एमी इंटरनेशनल अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है. दोनों के बीच बराबरी का मुकाबला रहा.
इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड हैंडल ने वीर दास की एक तस्वीर साझा करते हुए एक्स अकाउंट पर लिखा- "बराबरी का मुकाबला रहा! इसलिए इंटरनेशनल एमी फॉर कॉमेडी काअवार्ड जाता है 'वीरदास लैंडिंग' को."
फोटो- X
वीर दास ने खुशी जाहिर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा-"इंंडियन कॉमेडी के लिए हर सांस, हर शब्द इस अविश्वसनीय सम्मान के लिए. धन्यवाद @iemmys"
फोटो-Instagram
अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार समारोह 20 नवंबर को न्यूयॉर्क शहर में आयोजित किया गया था. जहां आर्ट और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दुनियाभर के सितारों को 14 अलग-अलग कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया.
फोटो-Instagram
इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान समारोह में गिना जाता है. वीर दास को कॉमेडी सीरीज की कैटेगरी में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड से नवाजा गया.
फोटो-Instagram
इंस्टाग्राम के एक वीडियो में उन्होंने कहा था- 'जिस दिन उन्हें आतंकवादी कहा गया, उसी दिन उन्हें एम्मीज के लिए नॅामिनेट किया गया था. बताया कि अमेरिका में किए गए शो में उन्होंने जो कविता पढ़ी थी, उस पर जो आलोचना हुई, उसके बाद वे सुसाइड करने के बारे में सोचने लगे थे.
फोटो-Instagram
इस वर्ष के नामांकन में 14 कैटेगरी में 20 देशों के 56 उम्मीदवारों का एक ग्रुप शामिल था.
फोटो-Instagram
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
वीर को कुछ साल पहले वीर अबदुल्ला दास कह कर काफी ट्रोल किया गया था. वीर पर लोगों नें अमेरिका में जाकर हिंदुओं और भारत पर अभद्र कॉमेडी करने का आरोप लगाया था.
फोटो-Instagram
वीर भारत में पैदा हुए हैं पर पालन पोषण अमेरिका में हुआ है. नेटफ्लिक्स पर वीर दास ने राजनीति के चश्मे से भारतीय और अमेरिकी संस्कृतियों के अंतर्संबंध के बारे में बात की थी.
फोटो-Instagram
एमी पुरस्कार एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज की ओर से दिया जाता है. इसकी शुरुआत 1946 में सिड कैसिड ने की थी.
फोटो-Instagram
पहला एमी अवाॅर्ड्स सेरेमनी 25 जनवरी, 1949 को हॉलीवुड एथलेटिक क्लब में हुआ था. इस सेरेमनी में अलग-अलग कैटेगरी में 6 अवाॅर्ड दिए गए थे.
फोटो-Instagram
इस अवाॅर्ड को शिकागो की एक कंपनी बनाती है. इस अवाॅर्ड का वजन 2 किलो होता है, जिसे बनाने में साढ़े 5 घंटे लगते हैं. इस अवाॅर्ड पर सोने, चांदी, तांबे और निकेल की परत चढ़ाई जाती है.