गणित (Mathematics), यह शब्द सुनकर ज्यादातर लोग घबरा जाते हैं. और कई लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है. यह सिर्फ एक विषय (Subject) नहीं है, इससे जिंदगी (Life) जुड़ी हुई है. गणित जिंदगी का महत्तवपूर्ण हिस्सा है.

14 मार्च 2019 (14 March 2019) से हर साल अंतरराष्ट्रीय गणित दिवस (International Mathematics Day) मनाया जाता है. कई जगहों पर इस दिन को पाई दिवस (Pie Day) भी कहा जाता है.

क्या आप जानते हैं गणित के वह महान रचियता कौन-कौन हैं. हम आपको टाॅप 10 गणितज्ञों (Mathematicians) के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इतिहास (History) रच दिया.

आर्यभट्ट 

सबसे बड़े गणितज्ञों में से एक आर्यभट्ट ने सबसे पहले अनुमान लगाया था कि पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमती है. आर्यभट्ट ने पाई की वैल्यु से लेकर गणित के कठिन सवालों के लिए समीकरण का आविष्कार किया था.

(फोटो - beco.india / Instagram)

ब्रह्मगुप्त

महान गणितज्ञ ब्रह्मगुप्त ने पहली बार शून्य की परिभाषित किया था. 

(फोटो - History of The World / Pinterest)

प्रशांत चंद्र महालनोबिस

पी सी महालनोबिस का स्टेटिस्टक्स के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहा. उनके जन्मदिवस 29 जून को नेशनल  स्टेटिस्टक्स डे मनाया जाता है.

(फोटो - @vaishwamitra / Twitter

कल्यामपुड़ी राधाकृष्ण राव

यह एक भारतीय-अमेरिकी गणितज्ञ हैं जो  सीआर राव के नाम से प्रसिद्ध हैं. यह अपनी थ्योरी ऑफ एस्टीमेशन के वजह काफी प्रसिद्ध हैं.  

(फोटो - @Anurag_ Shukla / Twitter

दत्तात्रय रामचंद्र कापरेकर

डी आर कापरेकर जो कि एक भारतीय गणितज्ञ हैं, इन्होंने नेचुरल नंबर्स से लेकर हार्षद, कापरेकर, सैल्फ नंबर्स सहित कापरेकर काॅन्सटैंट का  आविष्कार किया था.

(फोटो - @pahadi_sher / Twitter)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सत्येंद्र नाथ बोस

सत्येंद्र नाथ बोस अल्बर्ट आइंस्टीन के साथ अपने सहयोग के लिए जाने जाते हैं. इन्होंने भारत में मोर्डन थियोरिटीकल फिजिक्स की स्थापना की थी.

(फोटो - @Rainmaker1973 / Twitter)

श्रीनिवास रामानुजन

यह एक महान गणितज्ञ थे जिनका गणित में बहुत बड़ा योगदान रहा है. इन्होंने खुद से गणित सीखी थी. और गणित के 3,884 थ्योरम्स का संकलन किया था. 

(फोटो - ramanujani / Instagram)

भास्कराचार्य

भास्कराचार्य एक भारतीय ज्योतिष और गणितज्ञ थे. इन्होंने  घोषणा की थी कि शून्य से विभाजित कोई भी संख्या अनंत है और किसी भी संख्या और अनंत का योग भी अनंत है. यह अपनी पुस्तक "सिद्धांत सिरोमनी" के लिए भी प्रसिद्ध हैं.

(फोटो - Mathematician / Facebook)

नरेंद्र कर्मकर

कर्मकर के द्वारा पेश किए गए एल्गोरिदम को गणित में लीनियर प्रोग्रामिंग प्रोब्लम्स को हल करने के लिए प्रयोग किया गया था. 

(फोटो - Mathematics Teaching / Facebook)

हरीश चंद्र महरोत्रा

हरीश-चंद्र एक भारतीय अमेरिकी गणितज्ञ और भौतिक विज्ञानी थे. इन्होंने लाइ ग्रुप्स और लाइ एलजेब्रास की थ्योरी के बारे में बताया था.

(फोटो - @StA_Maths_Stats)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT