इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी है. जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे कई खिलाड़ी टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुके हैं, और अब जब टूर्नामेंट शुरू हुए तो श्रेयस अय्यर और केन विलियमसन जैसे अहम भी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. इसके अलावा कई खिलाड़ी अपनी नीजि कारणों के चलते भी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं. कुछ खिलाड़ी जो पहले से चोटिल नहीं थे आईपीएल तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं. यह लिस्ट हर दिन लंबी होती जा रही है. इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं कि अब तक IPL 2023 से कौन-कौन से खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह किन्हें टीम में शामिल किया गया है.

<div class="paragraphs"><p>(फोटो: IPL)</p></div>

पंजाब किंग्स के युवा ऑलराउंडर राज अंगद बावा 5 अप्रैल को आईपीएल के 16वें सीजन से बाहर हो गए. कंधे की चोट के कारण बावा इस बार नहीं खेल पाएंगे. इनके जगह पर पंजाब किंग्स ने गुरनूर सिंह बराड़ को टीम में शामिल किया है.

(फोटो: IPL)

कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. टीम ने अय्यर की जगह पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को शामिल किया है.

(फोटो: IPL)

इंग्लैंड के बल्लेबाज विल जैक्स चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इस साल मिनी ऑक्शन में 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब आरसीबी मैनेजमेंट ने जैक्स की जगह न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को अपनी टीम में शामिल किया है.

(फोटो: IPL)

राजस्थान रॉयल्स के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा स्ट्रेस फ्रैक्चर की चोट से जूझ रहे है. डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी है, जिसके चलते वह अगले कुछ महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे, राजस्थान राॅयल्स  ने चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा की जगह तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को टीम में शामिल किया है. 

(फोटो: IPL)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चेन्नई सुपरकिंग्स ने घायल मुकेश चौधरी की जगह आकाश सिंह को टीम में शामिल किया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी को अब टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि वह स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबर रहे हैं.

(फोटो: IPL)

दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया दिया है. IPL 2023 में ऋषभ की जगह बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेत पोरेल को शामिल किया गया है. चोटिल होने की वजह से पंत इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन से बाहर हैं.

(फोटो: IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2023 के सीजन से जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए है. मुंबई इंडियंस की टीम में उनकी जगह तेज गेंदबाज संदीप वाॅरियर को रिप्लेस किया गया है. जसप्रीत बुमराह को साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप से पहले बैक इंजरी से जूझते हुए देखा जा रहा है.

(फोटो: IPL)

सीएसके ने काइल जैमीसन के जगह अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसांडा मागला को टीम में जगह दी है. काइल जैमीसन चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हैं.

(फोटो: IPL)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Apr 2023,10:03 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT