Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CSK Vs KKR: कोलकाता जीत की लय बरकार रखेगी या चेन्नई करेगी वापसी, रिकॉर्ड क्या कहते हैं?

CSK Vs KKR: कोलकाता जीत की लय बरकार रखेगी या चेन्नई करेगी वापसी, रिकॉर्ड क्या कहते हैं?

CSK Vs KKR: IPL 2024 का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला जाएगा.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>CSK Vs KKR: कोलकाता जीत का लय बरकार, तो चेन्नई वापसी की इरादे से उतरेगी मैदान में</p></div>
i

CSK Vs KKR: कोलकाता जीत का लय बरकार, तो चेन्नई वापसी की इरादे से उतरेगी मैदान में

फोटो- Altered By Quint Hindi

advertisement

CSK Vs KKR: आईपीएल (IPL) का 22वां मुकाबला सोमवार, 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें एमए चिदम्बरम स्टेडियम चेन्नाई (चेपौक) के मैदान में जीत के इरादे से उतरेगी. एक तरफ जहां कोलकाता अपने जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी, तो वहीं चेन्नई दो मैचों में लगातार मिली हार के बाद वापसी करना चाहेगी. इस सीजन कोलकाता की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. वहीं चेन्नई की टीम को लगातार मिली हार से सबक लेते हुए थोड़ी सुधार की आवश्यकता है.

आईए जानते हैं कि दोनों टीमों का अब तक इस सीजन में मजबूत और कमजोर पक्ष क्या रहा है.

चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन शुरूआत के दो मैच जीतने के बाद लगातार दो मैच हार चुकी है. इसके साथ ही वह चार अंक लेकर प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर हैं.

फोटो- Chennai Super Kings/ X

चेन्नई के लास्ट दो मैचों को देखकर लगता है कि टीम को बल्लेबाजी में सुधार करनी होगी. चेन्नई को दोनों ओपनर कप्तान ऋतुराज गायकवाड और रचिन रवीन्द्र कोई खास प्रभाव नहीं दिखा रहे हैं. गायकवाड ने इस सीजन चार मैचों में अब तक 88 जबकि रचिन ने 97 रन बनाए हैं.

फोटो- Chennai Super Kings/ X

चेन्नई की टीम में महंगें दामों में शामिल हुए डेरिल मिचेल और समीर रिजवी को बेहतर प्रदर्शन की जरूरत है. मिचेल ने अबक चार मैचों में 93 रन बनाए हैं, वहीं रिजवी ने तीन मैचों की दो पारियों में अब तक 14 रन बनाएं हैं.

फोटो- Chennai Super Kings/ X

चेन्नई के इस सीजन के सबसे प्रमुख बल्लेबाज मुस्तफिजूर रहमान की आज के मैच में वापसी हो सकती है. वह निजी कारणों से पिछले दो मैचों से टीम से बाहर हैं. वहीं लास्ट मैच में टीम ने मोईन अली को भी स्क्वाड में शामिल किया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि मुस्तफिजूर के जुड़ने के बाद मोईन टीम में बने रहेंगे या नहीं. आपको बता दें कि चेपॉक ग्राउंड स्पिनरों के लिए मददगार रहा है.

फोटो- Chennai Super Kings/ X

दीपक चाहर अब तक चार मैचों में चार विकेट ले चुके हैं. टीम को दीपक से डेथ ओवरों में और भी बेहतर गेंदबाजी की उम्मीद होगी.

फोटो- Chennai Super Kings/ X

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम अभी तक इस  सीजन के तीनों मुकाबले ंजीत कर प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर बना हुई हैं.

फोटो- Kolkata Knight Riders/ X

कोलकाता के ऑलराउंडर सुनील नरेन इस वक्त गेंदबाजी और बलेलेबाजी दोनों में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. और टीम को आगे भी उनसे इसी परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी.

फोटो- Kolkata Knight Riders/ X

कोलकाता का इस सीजन बैटिंग में प्रदर्शन कमाल का रहा है. टीम ने तीन में से दो मुकाबलों में 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. 

फोटो- Kolkata Knight Riders/ X

मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन इस सीजन में उम्मीद के अनुसार कोई खास नहीं रहा है. जिस कारण टीम को मिचेल स्टार्क से आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

फोटो- Kolkata Knight Riders/ X

यदि इस ग्राउंड में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो चेन्नई और कोलकाता के बीच यहां दस मैच खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई ने सात और कोलकाता ने तीन मैचों में जीत दर्ज की है.

फोटो- Kolkata Knight Riders/ X

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT