Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2024: स्टार्क, कमिंस... टीमों को कितने महंगे पड़ रहें नीलामी के सबसे महंगे 10 खिलाड़ी?

IPL 2024: स्टार्क, कमिंस... टीमों को कितने महंगे पड़ रहें नीलामी के सबसे महंगे 10 खिलाड़ी?

मिचेल स्टार्क को कोलकाता ने इस सीजन 24.75 करोड़ में खरीदा है. स्टार्क तीन मुकाबले में मात्र दो विकेट ले पाए हैं.

नसीम अख्तर
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2024: कैसा रहा इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ियों का प्रदर्शन? देखें पूरी लिस्ट</p></div>
i

IPL 2024: कैसा रहा इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ियों का प्रदर्शन? देखें पूरी लिस्ट

फोटो- Altered By Quint Hindi

advertisement

भारत में क्रिकेटों को त्योहार कहे जानें वाले आईपीएल (IPL) की शुरूआत हो चुकी है. अब तक 17 मुकाबले खेले भी जा चुके हैं. इस साल 2024 में हुई नीलामी में कई खिलाड़ियों को IPL की फ्रेंचाइजी ने भारी- भारी रकमों से खरीदा था. मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. उन्हें कोलकाता ने इस सीजन 24.75 करोड़ में खरीदा था. हालांकि अभी तक सबसे महंगे खिलाड़ियों को प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है. स्टार्क अब तक तीन मुकाबले में मात्र एक मैच में दो विकेट ले पाएं हैं. वहीं हर्षल पटेल ने अब तक तीन मुकाबलों में मात्र तीन विकेट लिए हैं.

आईए जानते हैं कि इस साल अब तक दस सबसे महंगे खिलाड़ियों को प्रदर्शन कैसा रहा है.

मिचेल स्टार्क को कोलकाता ने इस सीजन 24.75 करोड़ में खरीदा है. हालांकि अभी तक वह इसके मुताबिक परफॉर्मेंस नहीं दिखा पाएं हैं. स्टार्क अब तक इस सीजन के तीन मुकाबले में मात्र एक मैच में दो विकेट ले पाए हैं. वहीं दो मुकाबलों में स्टार्क को कोई विकेट नहीं मिला है. स्टार्क काफी महंगे भी साबित हुए हैं. उन्होंने अब तक कुल 11 ओवर गेंदबाजी करते हुए 11.36 की इकोनॉमी से 125 रन लुटाए हैं.

फोटो- Kolkata Knight Riders /X

पैट कमिंस को हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रूपये में खरीदा है. कमिंस ने अब तक तीन मुकाबलों में चार विकेट लिए हैं. कमिंस ने 12 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 95 रन लुटाए हैं.

फोटो- SunRisers Hyderabad/ X

डेरिल मिचेल को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 14  करोड़ में खरीदा है. मिचेल ने अब तक इस सीजन तीन मुकाबले खेले हैं. मिचेल ने इनमें 64 गेंदो का सामना किया है और 80 रन बनाए हैं. इस दौरान मिलेच का सबसे उच्चतम स्कोर 34 रन का रहा है.

फोटो- Chennai Superkings/ X

हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ में खरीदा है. हर्षल ने अब तक तीन मुकाबलों में मात्र तीन विकेट लिए हैं. इसके साथ ही इस दौरान वह बहुत महंगे साबित हुए हैं. हर्षल ने 12 ओवर की गेंदबाजी करते हुए लगभग 11.41 की इकोनॉमी से 137 रन लुटाए हैं.

फोटो- X

अल्जारी जोसेफ सीजन 2024 में हुई नीलामी में पांचवें सबसे महंगे खिलाड़ी थे. जोसेफ को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11.50 करोड़ में खरीदा था. अल्जारी जोसेफ ने इस सीजन अब तक तीन मुकाबलों में मात्र एक विकेट लिया है. इस दौरान उन्होंने 9.4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 115 रन खर्च किए हैं.  

फोटो- X

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्पेंसर जॉनसन को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ की भारी रकम से खरीदा था. जॉनसन ने अब तक इस सीजन गुजरात के लिए दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें छह ओवर गेंदबाजी करते हुए 60 रन खर्च किए हैं.

विकेटकीपर बल्लेबाज समीर रिजवी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ में खरीदा है. रिजवी ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिनमें से दो मैचों में बल्लेबाजी को मौका मिला है. हालांकि वह अभी तक कोई प्रभाव नहीं छोड़ नहीं पाए हैं. रिजवी ने एक मैच में छह गेंदो में 14 रन बनाए हैं जबकि दूसरे मुकाबले में डक पर आउट हुए हैं. 

फोटो- Chennai Superkings/ X

रिले रोसौव को पंजाब किंग्स ने आठ करोड़ में खरीदा है. इस सीजन अभी तक पंजाब ने तीन मुकाबले खेले हैं. हालांकि रोसौव को एक भी मैचों में नहीं खिलाया गया है.

फोटो- इंस्टाग्राम

बैटिंग ऑलराउंडर  शाहरुख खान को गुजरात टाइटंस ने 7.40 करोड़ में खरीदा है. हालांकि उन्हें गुजरात ने अभी तक एक भी मैच नहीं खिलाया है.

फोटो- इंस्टाग्राम

रोवमैन पॉवेल को राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन 7.40 करोड़ में खरीदा है. हालांकि पॉवेल को राजस्थान ने अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में से एक में भी नहीं खिलाया है.

फोटो- Altered By Quint Hindi

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT