Home Photos IPL Auction 2024: किस टीम में कितने खिलाड़ी, सभी 10 टीमों का स्क्वाड, जानें कौन-किस टीम में है?
IPL Auction 2024: किस टीम में कितने खिलाड़ी, सभी 10 टीमों का स्क्वाड, जानें कौन-किस टीम में है?
IPL Auction 2024 : नीलामी के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स में 2 और राजस्थान रॉयल्स में 3 प्लेयर्स की जगह खाली रही
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
IPL
(फोटो- IPL)
✕
advertisement
IPL Auction 2024:इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ऑक्शन में इस बार प्लेयर्स पर टीमों ने जम कर पैसे लुटाये. ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर रहे. ऑक्शन में 10 टीमों ने 230.45 करोड़ रुपए में 72 प्लेयर्स खरीदे. जिनमें 30 विदेशी और 42 इंडियन प्लेयर बिके. नीलामी के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स में 2 और राजस्थान रॉयल्स में 3 प्लेयर्स की जगह खाली रही, इनका स्क्वॉड पूरा नहीं हो सका. आइये देखते हैं और सभी टीमों के स्क्वॉड को....
राजस्थान रॉयल्स में इस बार रोवमैन पॉवेल, नंद्रे बर्गर, टॉम कोहलर,शुभम दुबे और आबिद मुशताक के रूप में नये प्लेयर जुडें हैं. जिन्हें टीम ने नीलामी के दौरान खरीदा है.
फोटो- क्विंट हिंदी
KKR का पूरा 23 लोगों का स्क्वाड है, जिनमें से इस बारी 10 प्लेयर को टीम ने खरीदा है. मिचेल स्टार्क जो इस बार के सबसे महंगे प्लेयर रहे इसी टीम का हिस्सा होंंगे.
फोटो- क्विंट हिंदी
सनराइजर्स का पूरा 25 लोगों का स्क्वाड है. जिसमें टीम ने 6 लोगों को इस बारी शामिल किया है.
फोटो- क्विंट हिंदी
पंजाब की टीम में इस बारी 25 खिलाड़ी शामिल हैं. जिसमें इस बार की नीलामी में 8 प्लेयर को शामिल किया गया है.
फोटो- क्विंट हिंदी
दिल्ली की टीम में पूरे 25 प्लेयर का स्क्वाड है, जिसमें से 9 प्लेयर्स को इस साल टीम में शामिल किया गया है.
फोटो- क्विंट हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
गुजरात टाइटन्स में इस बारी 8 नये प्लेयर को शामिल किया गया है. जिसमेंं शाहरुख खान, उमेश यादव, लेकर स्पेंसर जॉनसन जैसे प्लेयर शामिल हैं. गुजरात का पूरा स्क्वाड 25 प्लेयर्स का है.
फोटो- क्विंट हिंदी
RCB के टीम में इस बारी नीलामी में अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, फर्ग्यूसन, टॉम करन, सौरव चौहान और स्वप्निल सिंह जैसे प्लेयर को खरीदा. टीम का पूरा स्क्वाड 25 प्लेयर का है.
फोटो- क्विंट हिंदी
MI का पूरा स्क्वाड 25 प्लेयर का है जिसमें से इस बारी 8 नये प्लेयर को शामिल किया गया है.
फोटो- क्विंट हिंदी
CSK में इस बार की नीलामी में 6 नए प्लेयर को तवज्जो दी. जिसमें डेरिल मिशेल, समीर रिजवी शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, रचिन रवींद्र और अवनीश राव जैसे प्लेयर को टीम में जगह मिली.
फोटो- क्विंट हिंदी
LSG का पूरा स्क्वाड 25 प्लेयर का है जिसमें से टीम ने इस बारी 6 नये प्लेयर को टीम में जगह दी है.