करीब सवा महीने से चला आ रहा ईरानी महिलाओं का विरोध बिल्कुल भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. ईरानी प्रशासन अब तक कई नामी हस्तियों को प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गिरफ्तार कर चुकी है. मशहूर ईरानी एक्टर Hengameh Ghaziani को भी प्रदर्शन करने के लिए गिरफ्तार किया गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Ghaziani ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "शायद ये मेरा आखिरी पोस्ट हो. इसके बाद, मेरे साथ जो कुछ भी हो, याद रखना कि मैं अपनी आखिरी सांस तक ईरानी लोगों के साथ रहूंगी." 52 साल की Ghaziani को सड़क पर हेडस्कार्फ हटाने के लिए हिरासत में लिया गया.

मशहूर ईरानी एक्टर Hengameh Ghaziani को भी प्रदर्शन करने के लिए गिरफ्तार किया गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान की एक और एक्टर Katayoun Riahi को इस कारण से गिरफ्तार किया गया. कई अवॉर्ड विनिंग फिल्मों में काम कर चुकीं 60 साल की Riahi बिना हिजाब के सार्वजनिक जगहों पर शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सिंगर Shervin Hajipour, जिनका गाना मोरैलिटी पुलिस के खिलाफ विरोध में काफी इस्तेमाल किया गया, उन्हें भी हिरासत में लिया गया था और 4 अक्टूबर को उन्हें रिहा किया गया.

Hossein Mahini

ईरान के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी, Hossein Mahini और Hamidreza Aliasgari को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.

Hamidreza Aliasgari

ईरान के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी, Hossein Mahini और Hamidreza Aliasgari को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.

सितंबर में ऑस्ट्रेलिया में एक टूर के दौरान, सिंगर Homayoun Shajarian ने महसा अमिनी की एक बड़ी तस्वीर स्टेज पर लगाई थी. जब वो ईरान लौटे तो एयरपोर्ट पर प्रशासन ने उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया, और उनके साथ सफर कर रही एक्टर Sahar Dolatshahi का भी पासपोर्ट ले लिया. इसके बाद दोनों को ट्रैवल करने से रोक दिया गया.

सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का समर्थन करने के लिए ईरान के फुटबॉल खिलाड़ी Ali Daei का पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया था. हालांकि, कुछ दिन बाद उन्हें पासपोर्ट लौटा दिया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT