Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Israel Hamas War: मलबे में अपनों को खोज रहे परिवार,अस्पताल पर भी हो रही बमबारी|Photos

Israel Hamas War: मलबे में अपनों को खोज रहे परिवार,अस्पताल पर भी हो रही बमबारी|Photos

Israel Hamas War: इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 940 बच्चे और 1,032 महिलाएं मारी गयी हैं. वहीं अब तक 3000 लोगों की मौत हो गई है.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Israel Hamas War Photos</p></div>
i

Israel Hamas War Photos

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

इजरायल और हमास (Israel Hamas War) के बीच जारी जंग में गाजा में लगभग 3000 लोगों की मौत हो गई है वहीं इजरायल में 4,229 लोग घायल हुए हैं. गाजा में भी घायलों की संख्या तेजी बढ़ रही है. तस्वीरों में देखें अपडेट.

इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 940 बच्चे और 1,032 महिलाएं मारी गयी हैं. वहीं अब तक 3000 लोगों की मौत हो गई है.

तस्वीर में दिख रहा है कि गाजा पर इजरायली हवाई हमले के बाद एक घायल फिलिस्तीनी लड़का अल-शिफा अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में फर्श पर बैठा हुआ है.

(फोटो- पीटीआई)

इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 4,229 इजरायली घायल हुए हैं.

ये तस्वीर अभिनेता वालेस शॉन की है जो अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के बाहर खड़े हैं और गाजा में युद्धविराम की वकालत कर रहे हैं.

(फोटो- पीटीआई)

फिलिस्तीनियों ने दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस शहर में इजरायली हवाई हमले से तबाह हुए घर से एक जीवित बचे व्यक्ति को निकाला.

(फोटो- पीटीआई)

दक्षिणी गाजा पट्टी के राफा में इजरायली बमबारी से भागते फिलिस्तीनी

(फोटो- पीटीआई)

गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमले के बाद धुआं उठता हुआ, तस्वीर दक्षिणी इजरायल से ली गई है

(फोटो- पीटीआई)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इजरायल की डिफेंस फोर्स ने तस्वीर साझा की और बताया कि एक हंसता खेलता परिवार तबाह हो गया. 

फोटो- एक्स/Israel Defense Forces

फिलिस्तीनी अधिकारियों के अनुसार, इजरायली हवाई हमले ने गाजा शहर के केंद्र में अल-अहली अरबी बैपटिस्ट अस्पताल पर हमला किया है. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि शुरुआती अनुमान से पता चलता है कि अस्पताल को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में 200 से 300 लोग मारे गए.

फोटो- एक्स/Israel Defense Forces

एक फिलिस्तीनी शख्स गाजा में इजरायली युद्धक विमानों द्वारा बमबारी के बाद अपने घर के मलबे में फंसे अपने परिवार को बचाने की कोशिश करता हुआ

फोटो- टेलिग्राम चैनल/Eye on Palestine

गाजा शहर पर इजरायली हवाई हमलों के बाद का दृश्य

फोटो- टेलिग्राम चैनल/Eye on Palestine

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी ने चेतावनी दी कि अगर इजरायल ने गाजा पर बमबारी जारी रखी तो दुनियाभर के मुसलमानों और "प्रतिरोधक ताकतों" को कोई रोक नहीं पाएगा.

डेली मेल ने ईरानी राज्य टीवी का हवाला देते हुए कहा, "अगर जायोनी (इजरायली) शासन के अपराध जारी रहे, तो मुस्लिम और प्रतिरोध बल अधीर हो जाएंगे और उन्हें कोई नहीं रोक सकता."

(फोटो- पीटीआई)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT