Israel-Palestine Conflict: इजरायल का दावा है कि इस हमले में कम से कम 250 इजरायली नागरिकों की मौत हो चुकी है. वहीं जवाबी हमले में 232 फिलिस्तीनी मारे गये हैं.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Israel Palestine war Photos
(Photo-PTI)
✕
advertisement
इजरायल (Israel) के कई इलाकों में शनिवार, 7 अक्टूबर को गाजा पट्टी (Gaza Strip) से रॉकेट के जरिए हमला किया गया. गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाले विद्रोही गुट हमास ने इजरायल पर 5,000 रॉकेट दागे. इजरायल का दावा है कि इस हमले में कम से कम 250 इजरायली नागरिकों की मौत हो चुकी है. वहीं इजरायल के जवाबी हमले में 232 फिलिस्तीनी की मौत हुई है. इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनका देश युद्ध में है और हमास को अपने हमले की अभूतपूर्व कीमत चुकानी पड़ेगी. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया है कि उसने अब तक 17 सैन्य परिसरों और चार हमास हेडक्वॉटर पर हमला किया है. यहां देखिये हमास के हमले के बाद इजरायल से सामने आई तस्वीरें.
दक्षिणी इजरायल के अश्कलोन में गाजा पट्टी से दागे गए रॉकेट से प्रभावित क्षेत्र से एक महिला और एक बच्चे को निकालते सुरक्षाकर्मी
(फोटो- पीटीआई)
इजरायल के अश्कलोन के बाहर एक पावर प्लांट के क्षेत्र से उठता धुएं का गुबार. गाजा पट्टी में हमास ने शनिवार को दक्षिणी इजरायल में घुसपैठ की और इजरायल में हजारों रॉकेट दागे. इसके जवाब में इजराइल ने गाजा को निशाना बनाना शुरू किया.
(फोटो- पीटीआई)
इज़राइल के दक्षिणी क्षेत्र में हमास में रॉकेट अटैक के बाद उठता धुआं
(फोटो- पीटीआई)
गाजा पट्टी से दागा गया एक रॉकेट दक्षिणी इजरायल के अश्कलोन में एक पार्किंग स्थल गिरा. गाड़ियों में लगी आग को बुझाते इजरायली फायरफाइटर
(फोटो- पीटीआई)
गाजा पट्टी से दागे गए एक रॉकेट के दक्षिणी इज़राइल के अश्कलोन में एक पार्किंग स्थल और एक आवासीय इमारत पर गिरने के बाद कारें जल रही हैं.
(फोटो- पीटीआई)
कफ़र अज़्ज़ा के किबुतज में एक घर में आग लग गई है, जिस पर हमास ने गाजा पट्टी से हमला किया था.
(फोटो- पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इजरायल ने एक वीडियो शेयर कर कहा है कि पूरे देश भर के आवासीय क्षेत्र सुबह से ही रॉकेट हमले की चपेट में हैं. स्क्रीनशॉर्ट उसी वीडियो का है.
(फोटो- स्क्रीनशॉर्ट)
इजरायली सैनिक इजराइल के अश्कलोन के पास दक्षिण की ओर बढ़ते हुए
(फोटो- पीटीआई)
दक्षिणी इजरायल के पूर्व में गाजा पट्टी की बाड़ पर नष्ट हुए इजरायली टैंक के पास जश्न मनाते फिलिस्तीनी
(फोटो- पीटीआई)
दक्षिणी इजरायल के पूर्व में गाजा पट्टी की बाड़ पर नष्ट हुए इजरायली टैंक के पास जश्न मनाते फिलिस्तीनी
(फोटो- पीटीआई)
दक्षिणी इजरायल के पूर्व में गाजा पट्टी की बाड़ पर नष्ट हुए इजरायली टैंक के पास जश्न मनाते फिलिस्तीनी
(फोटो- पीटीआई)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)