Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jawan Review: शाहरुख की फिल्म 'जवान' कैसी है? 5 क्रिटिक्स के रिव्यू एक साथ| Photos

Jawan Review: शाहरुख की फिल्म 'जवान' कैसी है? 5 क्रिटिक्स के रिव्यू एक साथ| Photos

Shah Rukh Khan की 'जवान' ताबड़तोड़ कमाई करने के लिए तैयार? फिल्म को अबतक शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>जवान के एक पोस्टर में शाहरुख खान</p></div>
i

जवान के एक पोस्टर में शाहरुख खान

फोटो- इंस्टाग्राम

advertisement

Jawan Review: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' गुरुवार से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. शाहरुख के फैंस इस मूवी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अगर आपने अभी टिकट बुक नहीं किया तो हम आपके लिए लेकर आये हैं देश के 5 बड़े फिल्म क्रिटिक्स के रिव्यु. इसे पढ़कर आप अपना मूड फिल्म देखने के लिए बना सकते हैं.

ट्रेड एनलिस्ट और मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट (X) पर जवान को मेगा ब्लॉकबस्टर बताया है और साढ़े चार रेटिंग दी है. तरण ने लिखा है कि फिल्म हार्डकोर मसाला एंटरटेनर है जो कि शाहरुख खान की फिल्मोग्राफी में उल्लेखनीय होगी. एटली ने शाहरुख खान को जनता के कैरेक्टर के रूप में दिखाया है और वह हैं भी. पठान से आगे बढ़ 'जवान' दिलों और बॉक्स ऑफिस दोनों को जीतने आ रही है.

(फोटो- ट्विटर स्क्रीनशॉट)

कोमल नहता ने ट्वीट कर लिखा- कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने के लिए बनती हैं. जवान उसी तरह की फिल्म है. यह एक सेंसेशनल ब्लॉकबस्टर है. इसके लिए ही शाहरुख जाने जाते हैं. 

(फोटो- ट्विटर स्क्रीनशॉट)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुमित ने 4.5 स्टार देते हुए लिखा बड़ी हिट, जवान एक पावरफुल मैसेज के साथ थोक के भाव में मनोरंजन प्रदान करती है.एटली ने मास अपीलिंग स्क्रिप्ट लिखी है, जिसकी जड़े भावनात्मक और प्रेरित हैं. शाहरुख के 7 लुक्स दिखाए गए हैं, जिन्होंने पूरी तरह न्याय किया है.

(फोटो- ट्विटर स्क्रीनशॉट)

रोहित जयसवाल ने फिल्म को चार स्टार रेटिंग देते हुए लिखा, "पठान के बाद शाहरुख खान ने फिर से दोहरा शतक लगाया, इस बार बहुत बड़े अवतार में, निस्संदेह शाहरुख की अब तक की टॉप 5 बड़ी फिल्मों में से एक..." 

(फोटो- ट्विटर स्क्रीनशॉट)

निशित शॉ ने लिखा, "ऊंचाई पर चढ़ते हुए, एटली एक मास्टर कहानीकार के रूप में उभरे हैं. शाहरुख खान रीढ़ की हड्डी हैं, नयनतारा शानदार हैं, विजय सेतुपति को देखना हमेशा की तरह मजेदार है.. कलर्स से लेकर साउंड डिजाइन तक सब एक दम खूबसूरत है.

(फोटो- ट्विटर स्क्रीनशॉट)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT