Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'Jawan': शाहरुख खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े कई रिकॉर्ड्स| Photos

'Jawan': शाहरुख खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े कई रिकॉर्ड्स| Photos

Jawan फिल्म रिलीज के चार दिन के अंदर ही 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.</p></div>
i

शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

(फोटो-क्विंट हिंदी)

advertisement

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Sharukh Khan) की नई फिल्म 'जवान' (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, मानों सिनेमाघरों में कोई त्योहार चल रहा हो. शाहरुख खान की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को देखने के लिए हजारों फैंस सिनेमाघरों में उमड़ रहे हैं. फिल्म के लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उत्साह देखने मिल रहा है.

एटली द्वारा निर्देशित 'जवान' में नयनतारा (Nayanthara) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) मुख्य किरदार में हैं और दीपिका पादुकोण ने कैमियो रोल निभाया है. इस जबरदस्त एक्शन एंटरटेनर फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से शानदार समीक्षा मिली है.

जवान ने हिंदी में 65 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसके तमिल और तेलुगु संस्करण ने 5-5 करोड़ रुपये कमाए.

(फोटो-क्विंट हिंदी)

रिलीज के चार दिन के अंदर ही फिल्म 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है.

(फोटो-क्विंट हिंदी)

इस साल सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म शाहरुख की ही 'पठान' थी.

(फोटो-क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जवान ने सिनेमाघरों में 65 करोड़ रुपये के शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ शुरुआत की है.

(फोटो-क्विंट हिंदी)

जवान फिल्म से साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया हैं. फिल्म में विजय सेतुपति भी मुख्य भूमिका में हैं.

(फोटो-क्विंट हिंदी)

'पठान' ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म थी.

(फोटो-क्विंट हिंदी)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एटली की फिल्म 'बिगिल' ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया था.

(फोटो-क्विंट हिंदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT