कर्नाटक में विधानसभा (Karnataka Elections 2023) की 224 सीटों के लिए 10 मई को वोट डाले गए. राज्य भर में कुल 58,545 मतदान केंद्रों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई और शाम 6 बजे तक चली. चुनाव लड़ने वाले मुख्य राजनीतिक दल बीजेपी, कांग्रेस और JD (S) हैं. राज्य में सरकार बनाने का जादुई आंकड़ा 113 सीटों का है. वोटिंग के दौरान क्विंट की टीम ग्राउंड पर रही और कुछ खास तस्वीरें लेकर आई है. इंदिरानगर, बेंगलुरु में होली शेफर्ड एजुकेशन ट्रस्ट में महिला मतदाताओं के लिए एक अनूठा अनुभव था क्योंकि बूथ की देखरेख पुलिस कर्मियों को छोड़कर महिलाओं द्वारा की जाती थी, जो इलाके की रखवाली कर रहे थे. शहर में महिला प्रबंधित बूथों को 'गुलाबी बूथ' कहा जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)