Home Photos Kartik Aaryan Birthday: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने किसके साथ मनाया जन्मदिन?
Kartik Aaryan Birthday: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने किसके साथ मनाया जन्मदिन?
Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन ने किस फिल्म से किया था बॉलीवुड में डेब्यू?
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Kartik Aaryan Birthday: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने किसके साथ मनाया जन्मदिन?
(फोटोः क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. कार्तिक का जन्म 22 नवंबर 1990 में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ. पिता उन्हें डाॅक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन उनका सपना एक्टर बनने का था. कार्तिक ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत कॉलेज के टाइम ही शुरू कर दी थी. कार्तिक ने बॉलीवुड (Bollywood) में काफी संघर्ष किया, इंडस्ट्री में कोई गॅाड फादर न होने के बावजूद एक बड़ा नाम हासिल किया है.
कार्तिक ने फिल्म प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. कार्तिक को पहली फिल्म के लिए 1.25 लाख रुपए मिले थे. प्यार का पंचनामा फिल्म में कार्तिक ने 4 मिनट का एक लंबा डायलॉग बोला था. उनका ये डायलॉग इतना हिट हुआ कि कार्तिक रातों-रात स्टार बन गए. चलिये, आज कार्तिक के बर्थडे पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक जानकारी तस्वीरों के माध्यम से.
कार्तिक आर्यन का जन्मदिन 22 नवंबर यानी आज के दिन है. इस मौके पर कार्तिक ने इंस्टा पर एक फोटो अपने फैंसे के साथ साझा करते हुए लिखा- "इस प्यार के लिए आप सभी का आभार"
फोटो- Instagram
कार्तिक ने अपने करियर की शुरूआत साल 2011 में आई फिल्म "प्यार का पंचनामा" से की. इस फिल्म के लिए इन्हें 1.25 लाख रुपए मिले थे.
फोटो- Instagram
प्यार का पंचनामा मूवी में कार्तिक ने 4 मिनट का मोनोलॉग बोला था. उनका ये डायलॉग इतना लोगों ने पसंद किया कि कार्तिक रातों रात स्टार बन गए.
फोटो- Instagram
कार्तिक के नाम इंडिया में सबसे लंबा डायलॉग बोलने का रिकॉर्ड है. साल 2015 में आई मूवी "प्यार का पंचनामा 2" में सात मिनट तक डायलॉग बोला था.
फोटो- Instagram
कार्तिक के करियर की ग्रोथ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, 2018 में आई 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के लिए उन्हें ₹1 करोड़ मिले थे और आज वो एक फिल्म के लिए करीब 40 करोड़ फीस लेते हैं.
फोटो- Instagram
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कार्तिक नें अभी तक 16 फिल्मों में काम किया है. जिसमें शॉर्ट फिल्म, धमाका, और फ्रेडी जैसी फिल्में OTT पर रिलीज हुई हैं. बाकी 13 फिल्में थिएटर में रिलीज हुईं. अब तक इन 13 फिल्मों में से 8 फिल्में हिट रही हैं.
फोटो- Instagram
महज 10 दिन के अन्दर फिल्म शूट करने का भी रिकॉर्ड कार्तिक के नाम है. यह कारनामा इन्होंने "धमाका" मूवी के दौरान किया था. यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.
फोटो- Instagram
कार्तिक गाड़ियों के काफी शौकीन हैं. आज उनके पास पास कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है. लेकिन उनकी पहली कार सेकेंड हैंड थी जिसे उन्होने 60 हजार में खरीदी थी.
फिल्मों के अलावा कार्तिक ब्रांड एंडोर्समेंट से भी करते हैं. जिससे लिए भी वो काफी मोटा रकम लेते हैं. हालांकि कार्तिक को उनके पहले ऐड के लिए मात्र1500 रुपए मिले थे, पर अब एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वो करीब 15 लाख रुपए चार्ज करते हैं.
फोटो- Instagram
अगले साल कार्तिक की 2 फिल्में रिलीज हो होंगी. वो इस समय फिल्म "चंदू चैपिंयन" की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो अगले साल 14 जून को रिलीज हो सकती है. वहीं वो फिल्म "भुल भुलैया 3" में भी दिखेंगे जो 31 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने की संभावना है.