चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच का चौथा दिन भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार रहा. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 759 रन का स्कोर पूरा होने पर पारी घोषित कर दी. और इस तरह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह स्कोर टेस्ट क्रिकेट में अबतक का सबसे बड़ा स्कोर बन चुका है.

इस उपलब्धि के सबसे बड़े सितारे युवा बल्लेबाज करुण नायर रहे. अपने करियर के तीसरे ही टेस्ट में करुण नायर ने शानदार तिहरा शतक बनाकर इतिहास रच दिया. इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नायर ने 381 गेंदों का सामना कर 32 चौकों और चार छक्कों की मदद से 303 रन बनाए.

देखिए- करुण नायर की शानदार पारी की बेहतरीन तस्वीरें-

शॉट खेलते इंडियन क्रिकेट टीम के उभरते सितारे करुण नायर (फोटोः PTI)
स्वीप शॉट खेलते करुण नायर (फोटोः PTI)
फुल टॉस बॉल पर अपर कट शॉट खेलते करुण नायर (फोटोः PTI)
ऑफ साइड में शॉट खेलते करुण (फोटोः PTI)
अश्विन के साथ साझेदारी के दौरान दौड़कर रन पूरा करते करुण (फोटोः PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
(फोटोः PTI)
तिहरा शतक पूरा करने के बाद दर्शकों का अभिवादन करते करुण नायर (फोटोः PTI)
मैच में शानदार पारी खेलने के बाद करुण से मिलने पहुंचे माता-पिता (फोटोः BCCI)
बेटे की उपलब्धि पर खुशी से झूम उठे करुण के परिवारीजन (फोटोः BCCI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Dec 2016,05:47 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT