आज दिल्ली-पंजाब समेत उत्तर भारत में करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत करती हैं. करवा चौथ के इस त्योहार को बॉलीवुड फिल्मों में भी खूब दिखाया है. इस त्योहार को फेमस करने का क्रेडिट ही आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को दिया जाता है, जिसमें शाहरुख और काजोल (Shah Rukh Khan-Kajol) की केमेस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया है. बॉलीवुड की उन फिल्मों पर एक नजर, जिसमें करवा चौथ के त्योहार को दिखाया गया है.

<div class="paragraphs"><p>(फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट)</p></div>

करवा चौथ का त्योहार फेमस करने के पीछे शाहरुख खान और काजोल की DDLJ ही है. फिल्म में दोनों ने एक-दूसरे के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था, जो कि युवा लोगों को काफी पसंद आया था.

(फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट)

भंसाली की 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'चांद छिपा बादल में' भी ऐश्वर्या और सलमान के बीच करवा चौथ का सीन दिखाया गया है.

(फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट)

'हम दिल दे चुके सनम' के इसी गाने में करवा चौथ का एक सीन ऐश्वर्या और अजय देवगन के बीच भी है.

(फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शाहरुख और काजोल की जोड़ी का करवा चौथ सीन करण जौहर की 'कभी खुशी कभी गम' में भी है.

(फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट)

अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फिल्म 'बागबान' में भी करवा चौथ पर एक भावुक सीन है.

(फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट)

सलमान खान, करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन की 'बीवी नंबर 1' में भी करवा चौथ के त्योहार को दिखाया गया है. 

(फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट)

शाहिद कपूर और अमृता राव ने भी फिल्म 'इश्क विश्क' में करवा चौथ मनाया है.

(फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT