25 अप्रैल 2023 को सुबह 6 बजे केदारनाथ धाम के कपाट 6 महीनों के लिए श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गए. इस मौके पर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कपाट खुलते ही धाम हर हर महादेव के नारों से गूंज उठा, जिन पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा हुई. बता दें केदारनाथ के बाद अब 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट भी तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिए जाएंगे. देखिए तस्वीरें

<div class="paragraphs"><p>(फोटो: क्विंट)</p></div>

25 अप्रैल 2023 को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ धाम के  कपाट खोल दिए गए

(फोटो: क्विंट)

केदारनाथ मंदिर को 35 क्विंटल फूलों से सजाया गया है

(फोटो: क्विंट)

इस पावन अवसर पर 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कपाटोद्घाटन के साक्षी बने

(फोटो: क्विंट)

केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी जगद्गुरु रावल भीम शंकर लिंग शिवाचार्य ने बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खोले. इस अवसर पर प्रधान शिवाचार्य के साथ-साथ श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहें.

(फोटो: क्विंट)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस दौरान श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई

(फोटो: क्विंट)

धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के साथ-साथ बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्ति डोली में विराजमान होकर मंदिर परिसर में पहुंची

(फोटो: क्विंट)

कपकपाती ठंड के बीच कपाट खुलते ही धाम महादेव के जयकारों से गूंज उठा. अगले छह माह तक बाबा केदारनाथ अपने धाम से श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे

(फोटो: क्विंट)

हालांकि केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हुई है जिसके चलते सुरक्षा को देखते हुए 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया है. लेकिन श्रद्दालुओं की यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. श्रद्धालुओं के लिए हर एक किलोमीटर पर मेडिकल रिलीफ पोस्ट बनाई गई है और यात्रा मार्गों पर 130 डॉक्टरों की तैनाती की गई है. इसमें डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाएं उपलब्ध होंगी. इस बार चारधाम यात्रा रूट पर हेल्थ एटीएम भी लगाए गए हैं.

(फोटो: क्विंट)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT