बाबा केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली सोमवार, 24 अप्रैल को केदार धाम पहुंच चुकी है. केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार, 25 अप्रैल को खुलने वाले हैं, जिसे लेकर तैयारियां जोरों से की जा रही हैं. कपाट खुलने से पहले बाबा केदार के पौराणिक मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है. इसके लिए 23 क्विंटल से ज्यादा तरह-तरह के फूलों का इस्तेमाल किया जा रहा है. देखिए तस्वीरें

<div class="paragraphs"><p>(फोटो- पीटीआई)</p></div>

केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार (25 अप्रैल) से खुलने वाले हैं, जिसे लेकर तेजी से तैयारियां की जा रही हैं.वहीं, बाबा केदार की डोली केदार धाम पहुंच गई है.

(फोटो- पीटीआई)

कपाट खुलने से पहले केदारनाथ मंदिर को सजाया गया है. केदारनाथ मंदिर को सजाने के लिए 23 क्विंटल से ज्यादा तरह-तरह के फूलों का इस्तेमाल किया गया है

(फोटो- पीटीआई)

बाबा केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली केदार धाम पहुंच चुकी है. मंगलवार प्रातः 6.20 मिनट पर सम्पूर्ण विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे बाबा केदार के कपाट.

फोटो- Access by Quint

बाबा केदारनाथ की डोली आज सुबह गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए रवाना हुई. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इस दौरान हेलीकॉप्टर से उत्सव डोली पर पुष्पवर्षा की गई.

फोटो-Access by Quint

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी 25 अप्रैल को बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने के शुभ अवसर पर मौजूद रहेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री धामी सोमवार को रुद्रप्रयाग पहुंच गए हैं.

फोटो- पुष्कर सिंह धामी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कपाट खुलने से पहले बाबा केदार के पौराणिक मंदिर को फूलों से सजाने का काम किया गया.

फोटो-Access by Quint

बाबा के भक्त बड़ी संख्या में आज सुबह से ही केदारनाथ धाम में पहुंचने लगे हैं.

फोटो-Access by Quint

यहां पर रोजाना शाम के वक्त बर्फबारी हो रही है जिससे यात्रा की तैयारियां करने में परेशानी आ रही है.

फोटो-Access by Quint

बाबा केदार धाम को फूलों से सजाते भक्त. सुबह से ही मंदिर समिति के मजदूर मंदिर को सजाने के काम में जुटे हुए हैं.

फोटो-Access by Quint

बाबा केदार के कपाट मंगलवार सुबह शुभ मुहूर्त में 6 बजकर 20 मिनट पर खोले जाएंगे. 

फोटो-पीटीआई

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT