Home Photos केरल में KLF महोत्सव का आयोजन, प्रसिद्ध लेखक, एक्टर और राजनेताओं ने की शिरकत। Photos
केरल में KLF महोत्सव का आयोजन, प्रसिद्ध लेखक, एक्टर और राजनेताओं ने की शिरकत। Photos
इस महोत्सव में लेखक पेरुमल मुरुगन, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी समेत 500 से अधिक वक्ता शामिल हुए.
नसीम अख्तर
तस्वीरें
Published:
i
केरल में KLF महोत्सव का आयोजन, प्रसिद्ध लेखक, एक्टर और राजनेताओं ने की शिरकत। Photos
(फोटो: मीनाक्षी शशिकुमार/ द क्विंट)
✕
advertisement
यूनेस्को द्वारा घोषित भारत के पहले साहित्य के शहर केरल (Kerala) में केरल साहित्य महोत्सव (केएलएफ) का आयोजन हुआ. केरल के कोझिकोड समुद्र तट पर पिछले चार दिनों से यहां लोगों का जमावड़ा लगा रहा. समुद्र तट के किनारे सात स्थानों पर आयोजित, केएलएफ के सातवें एडिशन में प्रसिद्ध लेखकों, कलाकारों, राजनेताओं, अभिनेताओं और मीडिया- सोशल मीडिया हस्तियों ने 300 से अधिक सेशन की मेजबानी की.
तस्वीरों में केरल साहित्य महोत्सव में किन- किन हस्तियों ने शिरकत की.
यूनेस्को द्वारा घोषित भारत के पहले साहित्य के शहर केरल में केरल साहित्य महोत्सव (केएलएफ) का आयोजन हुआ. केरल के कोझिकोड समुद्र तट पर पिछले चार दिनों से यहां लोगों का जमावड़ा लगा रहा.
(फोटो: मीनाक्षी शशिकुमार/ द क्विंट)
समुद्र तट के किनारे सात स्थानों पर आयोजित, केएलएफ के सातवें एडिशन में प्रसिद्ध लेखकों, कलाकारों, राजनेताओं, अभिनेताओं और मीडिया- सोशल मीडिया हस्तियों ने 300 से अधिक सेशन की मेजबानी की.
(फोटो: मीनाक्षी शशिकुमार/ द क्विंट)
केरल साहित्य महोत्सव में पुस्तकें क्षेत्रीय के साथ राष्ट्रीय और वैश्विक महत्व के समसामयिक मुद्दे भी फोकस में थे
(फोटो: मीनाक्षी शशिकुमार/ द क्विंट)
केएलएफ में मणिपुर में चल रहा संघर्ष, गाजा- इजराइल का युद्ध, भारत में हिंदुत्व की राजनीति का उदय, समलैंगिक और महिलाओं के अधिकार, भारतीय इतिहास और AI की नैतिकता जैसे विषयों पर बड़े पैमाने पर चर्चा की गई.
(फोटो: मीनाक्षी शशिकुमार/ द क्विंट)
इस महोत्सव में 500 से अधिक वक्ता शामिल हुए. इसमें लेखक पेरुमल मुरुगन, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी, कर्नाटक के गायक टीएम कृष्णा, स्टैंडअप कॉमेडियन कानन गिल, डांसर और एक्ट्रेस मल्लिका साराभाई और इतिहासकार विलियम डेलरिम्पल भी मौजूद थे.
(फोटो: मीनाक्षी शशिकुमार/ द क्विंट)
विभिन्न प्रकार के भोजन ने इस उत्सव में चार चांद लगा दिए.
(फोटो: मीनाक्षी शशिकुमार/ द क्विंट)
प्रसिद्ध मलयालम राइटर एनएस माधवन और सोशल मीडिया पर्सनालिटी कृष अशोक के 'फूड एंड हिस्ट्री' सेशन में केरल की गैस्ट्रोनॉमी की राजनीति की चर्चा की गई.
(फोटो: मीनाक्षी शशिकुमार/ द क्विंट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एक्टर प्रकाश राज को सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर काफी भीड़ देखी गई. 'स्टार पावर एंड स्टेटक्राफ्ट' टॉपिक पर प्रकाश राज ने भारत की सिनेमाई हस्तियों की राजनीति में प्रवेश करने की संस्कृति और वर्तमान राजनीतिक माहौल में उनके प्रभाव के बारे में चर्चा की.
(फोटो: मीनाक्षी शशिकुमार/ द क्विंट)
एक्टर प्रकाश राज ने द क्विंट को सच बोलने की शक्ति, संस्कृति और सोशल मीडिया पर बढ़ती असहिष्णुता के महत्व के बारे में बताया.
(फोटो: मीनाक्षी शशिकुमार/ द क्विंट)
'माई जेल सेल' शीर्षक वाले एक सेशन में केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन ने जेल के अपने अनुभव के बारे में बात की. उन्होंने यह भी बताया कि क्यों वह अन्य राजनीतिक कैदियों की रिहाई के लिए लड़ना जारी रखेंगे. सिद्दीक कप्पन साल 2020 में हाथरस सामूहिक बलात्कार से जुड़े मामले पर रिपोर्टिंग के आरोप में उत्तर प्रदेश की जेल में थे. और दो साल से अधिक समय बिताने के बाद पिछले साल जमानत पर रिहा हुए थे.
(फोटो: मीनाक्षी शशिकुमार/ द क्विंट)
केएलएफ साहित्य महोत्सव 2024 में अतिथि राष्ट्र तुर्किये (तुर्की) थे. यह अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. तुर्किये के व्हर्लिंग दरवेशों के एक ग्रुप का प्रदर्शन साहित्यिक उत्सव के प्रमुख आकर्षणों में से एक था. चार दिनों तक चले इस सेशन में देश के कई राइटरों ने हिस्सा लिया.
(फोटो: मीनाक्षी शशिकुमार/ द क्विंट)
डीसी बुक्स द्वारा आयोजित उत्सव में एक और दिलचस्प एडिशन 'चिल्ड्रेन्स लिट फेस्ट' था, जो कहानी कहने की समकालीन शैलियों पर केंद्रित था. यह बच्चों के लिए इंटरैक्टिव और विशेष रूप से तैयार की गई थी.
(फोटो: मीनाक्षी शशिकुमार/ द क्विंट)
इस आयोजन में करीब पांच लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया गया था.