Krishna Janmashtami 2023: कृष्ण जन्माष्टमी हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मनाई जाती है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
कृष्ण जन्माष्टमी पर कहीं नन्हे-मुन्ने कान्हा ने फोड़ी मटकी तो कहीं पतंगबाजी |Photo
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2023) हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. जन्माष्टमी पर अलग-अलग आयोजन हो रहे हैं. जिसमें छोटे-छोटे बच्चे कान्हा बनकर भाग ले रहे हैं. जम्मू से लेकर कोच्चि तक लोग जन्माष्टमी के रंग में रंगे दिख रहे हैं. कहीं दही-हांडी का आयोजन हो रहा तो कहीं पतंगबाजी देखने को मिली.
बता दें कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मनाई जाती है. इसी दिन मध्यरात्रि में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. इस साल कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) बुधवार, 6 सिंतबर, 2023 को मनाई जा रही है.
मुंबई में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शिवाजी शिक्षण संस्थान की ओर से दही-हांडी उत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने हिस्सा लिया.
(फोटो: PTI)
मुंबई में आयोजित दही-हांडी उत्सव में मटकी फोड़ते नन्हे-मुन्ने बच्चे.
(फोटो: PTI)
बिहार की राजधानी पटना में जन्माष्टमी उत्सव के दौरान एक स्कूल में बच्चे कान्हा की तरह तैयार होकर स्कूल पहुंचे.
(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
केरल के कोच्चि में भी जन्माष्टमी पर दही-हांडी का आयोजन हुआ. जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने हिस्सा लिया.
(फोटो: PTI)
कोच्चि में जन्माष्टमी को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला. बारिश के दौरान बच्चे मटकी फोड़ते नजर आए.
(फोटो: PTI)
तिरुवनंतपुरम में एक बच्चा जन्माष्टमी से पहले उरियादी करता हुआ.
(फोटो: PTI)
जम्मू-कश्मीर में जन्माष्टमी पर पतंग महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया.