Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM मोदी की यात्रा के बाद Lakshadweep चर्चा में, आप भी जाने की सोच रहें तो यहां जानें सब कुछ

PM मोदी की यात्रा के बाद Lakshadweep चर्चा में, आप भी जाने की सोच रहें तो यहां जानें सब कुछ

PM Modi ने पिछले दिनों लक्षद्वीप का दौरा कर अपनी ट्रिप की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की थीं

नसीम अख्तर
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>लक्षद्वीप के इन द्वीपों में बना सकते हैं घुमने का प्लान, जानें कितना होगा खर्च </p></div>
i

लक्षद्वीप के इन द्वीपों में बना सकते हैं घुमने का प्लान, जानें कितना होगा खर्च

फोटो-  U.T Administration Of Laksadweep

advertisement

हाल ही में लक्षद्वीप (Lakshadweep) के दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी ट्रिप की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि विदेशों के समंदर किनारे जाने से पहले भारत के लक्षद्वीप में आना चाहिए. आगे विवाद भी खड़ा हुआ जब मालदीव के कुछ मंत्रियों ने टिप्पणी करते हुए पीएम मोदी पर व्यक्तिगत हमला किया. हालांकि इसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने जवाब देते हुए भारतीय टूरिस्ट स्पॉट को बढावा देने की बात की.

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि लक्षद्वीप में ऐसी कौन- कौन सी जगहें हैं जहां आपको जाना चाहिए और इसके लिए कितना खर्च आएगा.

लक्षद्वीप में "बंगाराम" एक छोटे आकार का एक खुबसूरत द्वीप है. यह द्वीप पर्यटकों को जीवन के तनाव से दूर एक शांत लम्हों का एहसास देता है. बंगाराम द्वीप, आप हवाई या सड़क मार्ग से जा सकते हैं. बंगाराम आने के लिए निकटतम एयरपोर्ट अगत्ती द्वीप है.

फोटो-  U.T Administration Of Laksadweep

"अगत्ती" लक्षद्वीप के सबसे खूबसूरत द्वीपों में से एक है. इस द्वीप पर एयरपोर्ट बना हुआ है. इस द्वीप पर जैसे ही कोई विमान लैंड करता है तब यहां एक मनमोहक दृश्य दिखाई देता है. यहां पर्यटकों के रूकने के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस कॉम्प्लैक्स भी बना हुआ है. कोच्चि से डायरेक्ट फ्लाइट लेकर आप अगत्ती द्वीप पर पहुंच सकते हैं.

फोटो-  U.T Administration Of Laksadweep

"कदमत" 8 किमी लंबा एक मनमोहक अनुभव देने वाला द्वीप है. इसके लंबे रेतीले समुद्र तट और ताड़ के पेड़ों के बीच बनी पर्यटक झोपड़ियां आपके ट्रिप को यादगार बना देंगी. इस द्वीप पर पर्यटक पैडल, स्कीइंग, कांच बोट का आनंद ले सकते हैं.

फोटो-  U.T Administration Of Laksadweep

"मिनिकॉय द्वीप" लक्षद्वीपों से मुख्य द्वीपों से अलग 200 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है. यह द्वीप 10.6 किलोमीटर लंबा है. मिनिकॉय अपने पारंपरिक नृत्य - लावा के लिए प्रसिद्ध है जो उत्सव के अवसरों पर किया जाता है. इस द्वीप में रंग-बिरंगी नौकाओं का रेस होता है जिन्हें "जाहधोनी" कहा जाता है. पर्यटकों के ठहरने के लिए यहां 3 पर्यटक कॉटेज और एक 20 बेड वाला कॉम्पलेक्स है. "मिनिकॉय द्वीप" में आने कि लिए आपको अगत्ती द्वीप से हेलीकॉप्टर से 45 मिनट या शिप से 8 घंटे की यात्रा करनी पड़ेगी.

फोटो-  U.T Administration Of Laksadweep

"कल्पेनी द्वीप", तिलकम और पिट्टी के दो छोटे द्वीपों का समूह हैं. इस द्वीप में पर्यटक स्नोर्कल या रीफ-वॉक कर सकते हैं. साथ ही कयाक, सेलबोट और पैडल बोट का आनंद ले सकते हैं.  "कल्पेनी द्वीप" में आने कि लिए आपको अगत्ती द्वीप से हेलीकॉप्टर से 15 मिनट या शिप से 3 घंटे की यात्रा करनी पड़ेगी.

फोटो-  U.T Administration Of Laksadweep

"कावारत्ती द्वीप" लक्षद्वीप का सबसे विकसित द्वीप है. यह द्वीप तैराकी और स्नॉर्कलिंग के लिए प्रसिद्ध है. यहां पर्यटक स्कूबा डाइव, कयाक, विंड सर्फर और सेलिंग बोट का भी आनंद ले सकते हैं.

फोटो-  U.T Administration Of Laksadweep

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यदि हम इन द्वीपों में रूकने के खर्च पर बात करें तो, "बंगाराम" द्वीप के कॉटेज में एक दिन का पैकेज, सिंगल और डबल दोनों के लिए 18 हजार रूपए है.

फोटो-  U.T Administration Of Laksadweep

वहीं "कदमत द्वीप" रिजोर्ट में रूकने का पैकेज 3 हजार सिंगल व्यक्ति और 5 हजार डबल से स्टार्ट है.

फोटो-  U.T Administration Of Laksadweep

पीएम मोदी ने पिछले दिनों लक्षद्वीप का दौरा कर यहां की मनमोहक खुबसूरती का आनंद लिया था.

फोटो- Narendra Modi/ X

पीएम मोदी ने अपने लक्षद्वीप दौरे में स्नॉर्कलिंग का भी आनंद लिया था.

फोटो- Narendra Modi/ X

पीएम मोदी ने यहां सुबह की सैर का भी आनंद लिया था.

फोटो- Narendra Modi/ X

पीएम मोदी ने लक्षद्वीप की खुबसूरती शेयर करते हुए लोगों से यहां आने की अपील की थी.

फोटो- Narendra Modi/ X

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT