Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तिरुपति बालाजी के दर लालू परिवार, कात्यायनी, तेजस्वी-तेजप्रताप ने कराया मुंडन।Photos

तिरुपति बालाजी के दर लालू परिवार, कात्यायनी, तेजस्वी-तेजप्रताप ने कराया मुंडन।Photos

Lalu Prasad Yadav: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की शादी की दूसरी सालगिरह है. इस मौके पर लालू परिवार तिरुपति पहुंचा.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>तिरुपति बालाजी के दर लालू परिवार, कात्यायनी, तेजस्वी-तेजप्रताप ने कराया मुंडन।Photos</p></div>
i

तिरुपति बालाजी के दर लालू परिवार, कात्यायनी, तेजस्वी-तेजप्रताप ने कराया मुंडन।Photos

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Lalu Yadav in Tirupati: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने अपने पूरे परिवार के साथ तिरुपति बालाजी का दर्शन किया है. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू प्रसाद बिहार के धर्म स्थलों पर भी जा चुके हैं. पटना एयरपोर्ट से विशेष विमान से पूरे परिवार के साथ रवाना हुए. इसकी तस्वीरें शनिवार, 09 दिसंबर को उनके बेटे और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने शेयर की हैं.

लालू परिवार इन दिनों आंध्र प्रदेश के दौरे पर हैं जहां उन्होंने सुबह-सुबह तिरुमाला पर्वत स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की.

फोटोः@yadavtejashwi /X

इस तस्वीर में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और  लालू प्रसाद यादव की पत्नी  राबड़ी देवी अपने दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के साथ हैं. दोनों ने मुंडन कराया है.

फोटोः@yadavtejashwi /X

दरअसल, आज 9 दिसंबर को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की शादी की दूसरी सालगिरह है. इस खास मौके पर उन्होंने सपरिवार पूजा की.

फोटोः@yadavtejashwi /X

तेजस्वी यादव ने अपनी बेटी कात्यायनी का भी मुंडन कराया .उन्होंने लिखा- "आज शादी की सालगिरह के विशेष दिन पर बेटी कात्यायनी का मुंडन संस्कार भी संपन्न हुआ."

फोटोः@yadavtejashwi /X

तिरुपति बालाजी का दर्शन की तस्वीरें उनके बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने अपने X हैंडल पर शेयर की हैं.

फोटोः@yadavtejashwi /X

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तेजस्वी यादव ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- "आज सवेरे आंध्र प्रदेश के तिरुमाला पर्वत स्थित उत्कृष्ट शिल्प कौशल के अद्भुत उदाहरण एवं भक्ति, विश्वास और श्रद्धा के प्रतीक भगवान श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना व दिव्य दर्शन कर सकारात्मक ऊर्जा एवं आशीर्वाद प्राप्त किया तथा गर्भगृह में विराजमान भगवान वेंकटेश्वर से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, शांति, समृद्धि और कल्याण के लिए मंगल प्रार्थना की."

फोटोः@yadavtejashwi /X

तेजस्वी यादव ने कहा कि सकारात्मक ऊर्जा उत्सर्जित करने वाले पौराणिक एतिहासिक व आध्यात्मिक स्थलों की यात्रा ज्ञानार्जन, शुभता, दिव्य हस्तक्षेप, आध्यात्मिक सांत्वना, आत्म-साक्षात्कार, ध्यान और परमात्मा से जुड़ने का जरिया, व्यक्तिगत व सामुदायिक विकास तथा मानव जीवन के मूल उद्देश्य की गहराई को समझने की चाह रखने वालों के लिए एक मार्गदर्शन के रूप में भी कार्य करती है.

फोटोः@TejYadav14/X

तेजप्रताप यादव ने भी X के आधिकारिक हैंडल पर तस्विरें शेयर की. 

फोटोः@TejYadav14/X

तस्वीरों में तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव पिता लालू प्रसाद यादव और घर की बहु राजश्री यादव, बेटी कात्यायनी, माता राबड़ी देवी नजर आ रही हैं.

फोटोः@TejYadav14/X

तस्वीरें देखने  के बाद लोग तेजस्वी यादव को शादी की सालगिरह की बधाई दे रहे हैं. 

फोटोः@TejYadav14/X

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT