Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CM योगी के हाथ में ऑटोमैटिक गन, टैंक पर बच्चे.. लखनऊ में शुरू आर्मी फेस्टिवल की Photos

CM योगी के हाथ में ऑटोमैटिक गन, टैंक पर बच्चे.. लखनऊ में शुरू आर्मी फेस्टिवल की Photos

Know Your Army कार्यक्रम: दिल्ली से बाहर दूसरी बार इस समारोह का आयोजन हो रहा है.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p> लखनऊ में आयोजित army festival में मुख्यमंत्री योगी ने भाग लिया&nbsp;</p></div>
i

लखनऊ में आयोजित army festival में मुख्यमंत्री योगी ने भाग लिया 

(फोटो : क्विंट हिन्दी)

advertisement

उतर प्रदेश के राजधानी लखनऊ (Lucknow) में 3 दिवसीय कार्यक्रम- अपनी आर्मी को जानो (Know Your Army 2024) का आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम का उदेश्य युवाओं में सेना के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है. उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन समारोह में शिरकत किया. इस दौरान उन्होंने हाथों में रायफल भी लिया.

कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री योगी ने अपने X प्लेटफॉर्म पर लिखा, "लखनऊ में आज से आयोजित तीन दिवसीय 'Know Your Army Festival-2024' के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ. इस समारोह के माध्यम से हमारे युवाओं को भारतीय सेना को जानने और उनके शौर्य व पराक्रम से साक्षात्कार का अवसर प्राप्त होगा. इस समारोह के लिए भारतीय सेना को हृदय से बधाई! "

दिल्ली से बाहर दूसरी बार इस समारोह का आयोजन हो रहा है. चलिए देखते हैं कार्यक्रम की तस्वीरें.

Know Your Army फेस्टिवल में टैंक पर खड़े  योगी आदित्यनाथ 

(फोटो : PTI)

इस दौरान योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर पर भी दिखे 

(फोटो : PTI)

प्रदर्शनी में लगी बड़ी बंदूक के बारे में बताते सेना के अधिकारी

(फोटो : PTI)

प्रदर्शनी में लगे हथियारों का निगरानी करते हुए योगी आदित्यनाथ 

(फोटो : PTI)

बंदूक से निशाना लगाते दिखे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 

(फोटो : PTI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तोप के पास खड़े होकर फोटो खिंचाते स्थानीय लोग 

(फोटो : PTI)

सेना के अधिकारी के साथ कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ 

(फोटो : PTI)

महिला को हथियार की जानकारी देते सेना के जवान 

(फोटो : PTI)

टैंक के ऊपर बैठ के फोटो खिंचाते हुए बच्चे 

(फोटो : PTI)

कार्यक्रम में करतब दिखाते सेना के प्रशिक्षित कुत्ते 

(फोटो : PTI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT