Home Photos मुमताज असली नाम, कभी नहीं गईं स्कूल..मधुबाला से जुड़ी 10 दिलचस्प और अनुसनी बातें
मुमताज असली नाम, कभी नहीं गईं स्कूल..मधुबाला से जुड़ी 10 दिलचस्प और अनुसनी बातें
मधुबाला का बचपन से ही सपना था कि वह बड़े होकर एक अदाकारा बनें.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
मधुबाला से जुड़ी 10 दिलचस्प और अनुसनी बातें
(Photo: Altered by Quint Hindi)
✕
advertisement
14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और उम्दा अभिनेत्री मधुबाला की बर्थ एनिवर्सरी है. मधुबाला की खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी के लाखों फैंस हैं. मधुबाला का बचपन से ही सपना था कि वह बड़े होकर एक अदाकारा बनें लेकिन परिवार उनके इस सपने के खिलाफ था. आज मधुबाला के जन्मदिन पर उनकी खूबसूरत तस्वीरों के जरिए जानिए उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से...
मधुबाला का जन्म अताउल्लाह खान और आयशा बेगम के घर 14 फरवरी, 1933 को दिल्ली में हुई था.
फोटो-madhubalagoogle/Instagram
मधुबाला अपने 11 भाई-बहनों में अपने माता-पिता की 5वीं संतान थीं. इनके पिता अफगानिस्तान के पश्तून जनजाति से ताल्लुक रखते थे.
फोटो-madhubalagoogle/Instagram
मधुबाला का असली नाम 'मुमताज जहां देहलवी' था और वह वेंट्रिकुलर सेप्टल नाम की जन्मजात बीमारी के साथ पैदा हुई थीं. काफी इलाज कराने के बाद भी मधुबाला की इसी बीमारी से मौत हो गई.
फोटो-madhubalagoogle/Instagram
गरीबी के चलते मधुबाला कभी स्कूल नहीं जा सकीं..इनके पिता ने ही इन्हें घर पर हिंदी उर्दू और पश्तो भाषा सिखाई.
फोटो-madhubalagoogle/Instagram
मधुबाला की इच्छा थी कि वह बड़े होकर एक अदाकारा बने लेकिन परिवार उनके खिलाफ था.
फोटो-madhubalagoogle/Instagram
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारतीय डाक ने 18 मार्च 2008 को मधुबाला के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया.
फोटो-madhubalagoogle/Instagram
मधुबाला ने ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन दिल्ली में बच्चों के कार्यक्रम में गाने से अपने करियर की शुरुआत की.
फोटो-madhubalagoogle/Instagram
बतौर अभिनेत्री मधुबाला की पहले फिल्म 1947 में आई 'नील कमल' थी..इस फिल्म के हीरो राज कपूर थे. तब मधुबाला मुमताज के नाम से जानी जाती थीं, लेकिन अभिनेत्री देविका रानी के कहने पर मुमताज को अपना नाम बदलकर मधुबाला रखने की सलाह दी.
फोटो-madhubalagoogle/Instagram
दिलीप कुमार से अलग होने के बाद उन्होंने किशोर कुमार से शादी कर ली लेकिन उन्होंने भी आखिरी वक्त में मधुबला का साथ नहीं दिया. .
फोटो-madhubalagoogle/Instagram
करोड़ों दिल पर राज करने वाली मधुबाला अपने अंतिम दिनों में अकेले थीं. 23 फरवरी 1969 को 36 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गईं.