महाराष्ट्र के किसानों ने खेती की खस्ता हालत को लेकर बीते 10 महीनों में दूसरी बार राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला और विधानसभा भवन तक विरोध मार्च निकाला. इस मार्च में 35,000 से ज्यादा किसानों ने करीब छह दिनों में 180 किलोमीटर लंबी दूरी तय की.
अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS) की ओर से आयोजित इस मार्च में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के किसान लाल टोपी पहने, हाथों में लाल झंडे लिए, ड्रम बजाते हुए मार्च में शामिल हुए.
मुंबई के आजाद मैदान में महाराष्ट्र के कई इलाकों से आए करीब 35,000 से ज्यादा किसान अपनी मांगों को लेकर डटे रहे. देखिए आजाद मैदान में मौजूद किसानों की हालात का दृश्य:
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)