महाराष्ट्र (Maharashtra) के लाखों सरकारी कर्मचारियों ने सोमवार, 14 मार्च 2023 को पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग को लेकर राज्य भर में आंदोलन शुरू किया है. रविवार को यूनियनों और राज्य सरकार के बीच वार्ता विफल रही, जिसके बाद कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया. बता दें कि शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल हो गए हैं, इसलिए 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं, जो अभी चल रही हैं, उनमें बाधा आने की संभावना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)