कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बावजूद, मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के मौके पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में घाटों पर भीड़ देखी गई. सैकड़ों की संख्या में लोग संगम पर गंगा में डुबकी लगाने पहुंचे. सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे लोग कोविड प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
वहीं, उत्तराखंड का प्रमुख तीर्थस्थल, हरिद्वार का हरकी पौड़ी पर मकर संक्रांति के मौके पर खाली रहा. बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए प्रशासन ने हरकी पौड़ी पर नहान पर रोक लगा दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)