Home Photos अरबाज से शादी पर बोलीं मलाइका, पता नहीं दिमाग में क्या आया कि 22-23 की उम्र में शादी की
अरबाज से शादी पर बोलीं मलाइका, पता नहीं दिमाग में क्या आया कि 22-23 की उम्र में शादी की
Malaika Arora ने अपने और अरबाज खान के रिश्ते के बारे में खुलकर बातचीत की है...
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा
फोटो- मलाइका इंस्टाग्राम
✕
advertisement
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने हाल ही में अरबाज खान के साथ अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की है. शादी के 19 साल बाद दोनों अलग हो गए थे. मलाइका अरोड़ा ने कहा है कि " मैं नहीं जानती क्या खयाल आया कि मैं 22-23 साल की उम्र तक शादी कर लूंगी. किसी ने मुझे मजबूर नहीं किया था." ये बातें उन्होंने एनटरटेनमेंट वेबसाइट पिंकविला को बताई.
25 साल की उम्र में शादी करने के पीछे की वजह बताते हुए मलाइका ने इंटरव्यू में बताया, "ऐसा नहीं है कि मैं ऐसे माहौल में पली-बढ़ी हूं जहां मुझसे कहा जाता था कि 'आपको इस उम्र में शादी करनी है'. बल्कि मुझे तो अपनी जिंदगी जीने, बाहर घूमने, ज्यादा लोगों से मिलने और ज्यादा रिश्ते बनाने के लिए कहा गया था. फिर भी, नहीं जानती क्या खयाल आया, कि मैं 22-23 साल की उम्र तक शादी कर लूंगी. किसी ने मुझे मजबूर नहीं किया था."
(फोटो- malaikaaroraofficial/इंस्टाग्राम)
मलाइका ने आगे कहा कि जब उन्हें एहसास हुआ कि शादी वह चीज नहीं है जो वह चाहती हैं, तो उनका मजाक उड़ाया गया और उन पर सवाल खड़े किए गये. उन्होंने कहा, "जब मैंने तलाक लेने का फैसला किया था, तो मुझे नहीं लगता कि उस समय इंडस्ट्री में ज्यादा महिलाएं तलाक लेकर आगे बढ़ रही थीं. मुझे लगा कि मेरी पर्सनल ग्रोथ, मेरी पसंद और मुझे खुश रहने के लिये यह करना जरूरी था."
(फोटो- malaikaaroraofficial/इंस्टाग्राम)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मलाइका अरोड़ा ने कहा कि "बहुत से लोग तलाक को बुरी नजर से देखते हैं लेकिन उनके लिए, खुद को सेटल और खुश महसूस करना जरूरी था क्योंकि जब आप खुश होते हैं तभी आप अपने आसपास के लोगों को खुश रख सकते हैं."
(फोटो- malaikaaroraofficial/इंस्टाग्राम)
अभिनेत्री ने उस वक्त को भी याद किया जब एक पब्लिकेशन ने उनके एक कपड़े की कीमत के बारे में लिखा था और उन्हें भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा कि, "किसी ने मेरे पहनावे के बारे में एक बहुत खराब आर्टिकल लिखा कि यह (कपड़ा) कितना महंगा है और कहा, 'वह इसे खरीद सकती हैं क्योंकि उन्हें मोटा गुजारा भत्ता (alimony) मिलता है' और मैं यह देखकर दंग रह गई."