वेल्लेस मैरिनरीज मंगल गृह की सबसे बड़ी घाटी है जो 4000 किमी लंबी, 200 किमी चौड़ी और 7 किमी गहरी है. इस तस्वीर को 5 दिसंबर, 2014 को खींचा गया था. (फोटो: इसरो)
मंगल गृह के सबसे बड़े ज्वालामुखीय पर्वत अर्सिया के ऊपर छाए हुए बादल. इस तस्वीर को 10,707 किमी के एल्टीट्यूड से 556 मीटर के रिजाॅल्यूशन पर खींचा गया है. (फोटो: इसरो)
मंगल गृह की सबसे बड़ी घाटी ‘वेल्लेस मैरिनरीज’ की दीवार को दिखाती हुई तस्वीर. इसे 5,797 किमी के एल्टीट्यूड से 300 मीटर के रिजाॅल्यूशन पर खींचा गया है. (फोटो: इसरो)
मंगल गृह के किनकोरा क्रेटर पर उड़ती धूल भरी आंधियां. इस तस्वीर को 2,286 किमी के एल्टीट्यूड से 110 मीटर के रिजाॅल्यूशन पर खींचा गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
2,286 किमी के एल्टीट्यूड से 110 मीटर के रिजाॅल्यूशन पर खींची गई इस तस्वीर में मंगल गृह पर बने नए एवं पुराने गढ्ढे दिख रहे हैं. तस्वीर को देखने से पता चलता है कि ज्यादा गहरे गढ्ढे पुराने हैं और कम गहरे गढ्ढे नए बने हैं.
मंगलयान ने अपने ‘कलर कैमरे’ से मंगल गृह की सबसे बड़ी घाटी ‘वेल्लेस मैरिनरीज’ की 3D तस्वीर ली है जिसमें घाटी के ऊंचे-नीचे हिस्से.
‘वेल्लेस मैरिनरीज’ घाटी के पूर्व में स्थित ईओएस क्षेत्र की तस्वीर. इसे 4,403 किमी के एल्टीट्यूड से 220 मीटर के रिजाॅल्यूशन पर खींचा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)