Home Photos मणिपुर हिंसा पर गृह मंत्री अमित शाह ने की सर्वदलीय बैठक,कौन-कौन पहुंचा? | Photos
मणिपुर हिंसा पर गृह मंत्री अमित शाह ने की सर्वदलीय बैठक,कौन-कौन पहुंचा? | Photos
Manipur Violence: बैठक में बीजेपी, कांग्रेस, TMC, वाम दलों समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
मणिपुर में जारी हिंसा पर गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई आल पार्टी मीटिंग- तस्वीरें
(PTI/अतुल यादव)
✕
advertisement
मणिपुर में मौजूदा स्थिति (Manipur Violence) पर चर्चा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक 24 जून को हुई. 3 मई को राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से लगभग 120 लोगों की जान चली गई है और 3,000 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
बैठक में बीजेपी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दलों समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया. अमित शाह ने पिछले महीने चार दिनों के लिए राज्य का दौरा किया था और पूर्वोत्तर राज्य में शांति वापस लाने के अपने प्रयासों के तहत विभिन्न वर्गों के लोगों से मुलाकात की थी.
विपक्षी दल स्थिति से निपटने के तरीके को लेकर सरकार की आलोचना कर रहे हैं क्योंकि 50 दिनों के बाद भी हिंसा नहीं रुकी है. देखिए इस बैठक की कुछ तस्वीरें.
नई दिल्ली में मणिपुर में हिंसा पर एक सर्वदलीय बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री और आरएलजेपी प्रमुख पशुपति कुमार पारस, मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा और अन्य के साथ.
(पीटीआई फोटो/अतुल यादव)
नई दिल्ली: शनिवार, 24 जून, 2023 को नई दिल्ली में मणिपुर में हिंसा पर सर्वदलीय बैठक के दौरान अमित शाह के साथ पशुपति कुमार पारस .
(पीटीआई फोटो)
नई दिल्ली: मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह और टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन
(पीटीआई फोटो/अतुल यादव)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
नई दिल्ली: मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा, सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग, मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह, टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन, डीएमके सांसद तिरुचि शिवा और अन्य.
(पीटीआई फोटो/अतुल यादव)
बैठक में बीजेपी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दलों समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया. 3 मई को राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से लगभग 120 लोगों की जान चली गई और 3,000 से अधिक लोग घायल हो गए.
(पीटीआई फोटो/अतुल यादव)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार, 24 जून, 2023 को नई दिल्ली में मणिपुर में हिंसा पर सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे.
(पीटीआई फोटो/अतुल यादव)
नई दिल्ली: बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा.