Home Photos मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, छात्रों का विरोध प्रदर्शन- शांति बहाल की मांग|PHOTOS
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, छात्रों का विरोध प्रदर्शन- शांति बहाल की मांग|PHOTOS
Manipur Violence: 27 सितंबर को राज्य सरकार ने कुछ इलाकों को छोड़कर पूरे मणिपुर को अशांत क्षेत्र घोषित कर दिया है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
मणिपुर में छात्रों का विरोध-प्रदर्शन
(फोटो:PTI)
✕
advertisement
मणिपुर में एकबार फिर हिंसा (Manipur Violence) भड़क गई है. दो मैतेई छात्रों की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों के कारण छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. 27 सितंबर को राज्य सरकार ने कुछ इलाकों को छोड़कर पूरे मणिपुर को अशांत क्षेत्र घोषित कर दिया है. राज्य में हालात ना बिगड़े इसके लिए सरकार ने इंटरनेट पर बैन लगाया है. पिछले 24 घंटे में राज्य के हालात और तनावपूर्ण हो गए हैं. देखें तस्वीरें
27 सितंबर को मणिपुर के छात्रों ने अज्ञात बदमाशों द्वारा दो लापता छात्रों की "हत्या" के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और मणिपुर, इंफाल में शांति की मांग की.
(फोटो:PTI)
इस दौरान हिंसक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.
(फोटो:PTI)
हालात बिगड़ता देख मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में AFSPA लागू रखने का फैसला किया गया है.
(फोटो:PTI)
वहीं, महिलाओं ने कैंडल लाइट मार्च निकालकर अज्ञात बदमाशों द्वारा दो लापता छात्रों की "हत्या" के खिलाफ प्रदर्शन किया और मणिपुर में शांति की मांग की.
(फोटो:PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मणिपुर में पिछले 6 महीने से जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. दिन पर दिन राज्य के हालात खराब होते जा रहे हैं. ऐसे में वहां कि स्थानीय लोग राज्य में शांति बहाल की मांग कर रहे हैं.
(फोटो:PTI)
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने 26 सितंबर को X पर पोस्ट कर कहा, " कल एक वायरल वीडियो सामने आया जिसमें दो लापता युवकों के शव पाए गए. यह एक दुखद घटना है और यह बेहद निंदनीय है कि कुकी ने क्या किया उग्रवादियों ने जो किया है वह उच्चतम स्तर का अपराध है."
(फोटो: मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह/ X)
राज्य में हालात ना बिगड़े इसके लिए सरकार ने इंफाल पूर्वी और पश्चिमी में कर्फ्यू लगा दिया है.
(फोटोः PTI)
राज्य सरकार ने सात जिलों के 19 पुलिस स्टेशन को छोड़कर मणिपुर के सभी हिस्सों में AFSPA की अवधि बढ़ा दी है.