Home Photos मराठा आरक्षण आंदोलन: CM एकनाथ शिंदे, शरद पवार से लेकर उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?
मराठा आरक्षण आंदोलन: CM एकनाथ शिंदे, शरद पवार से लेकर उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?
मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सर्वदलीय बैठक की. इसमें शरद पवार समेत 32 पार्टियों के नेता शामिल हुए.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
मराठा आरक्षण आंदोलन: CM एकनाथ शिंदे, शरद पवार से लेकर उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?
(फोटो- क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने 1 नवंबर सुबह साढ़े 10 बजे सर्वदलीय बैठक की. इसमें शरद पवार समेत 32 पार्टियों के नेता शामिल हुए. शिंदे ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेता इस बात पर सहमत हुए कि मराठा समुदाय को आरक्षण मिलना चाहिए. यह निर्णय लिया गया कि आरक्षण कानून के दायरे में और अन्य समुदाय के साथ अन्याय किए बिना होना चाहिए.
आरक्षण कानून के दायरे में होना चाहिए और अन्य समुदायों के साथ अन्याय किए बिना होना चाहिए: एकनाथ शिंदे, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र
(फोटो- क्विंट हिंदी)
मराठा समुदाय को आरक्षण देने को लेकर हर कोई एकमत है. इसके कानूनी पहलुओं को पूरा करने के बाद ही स्थायी आरक्षण दिया जा सकता है: देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र
(फोटो- क्विंट हिंदी)
मराठा समुदाय "अधूरा आरक्षण" स्वीकार नहीं करेगा. इस मुद्दे पर विधानमंडल का एक विशेष सत्र बुलाना चाहिए: मनोज जरांगे, आंदोलनकारी
(फोटो- क्विंट हिंदी)
आरक्षण को लेकर सर्वदलीय बैठक संपन्न हुई. इस अवसर पर मैंने आरक्षण के समर्थन वाले सर्वसम्मत प्रस्ताव पर पार्टी की ओर से सकारात्मक रुख रखा: शरद पवार, अध्यक्ष, एनसीपी
(फोटो- क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अगर सरकार मनोज जरांगे के जीवन के साथ राजनीति खेल रही है, तो वे महाराष्ट्र की सामाजिक एकता को नुकसान पहुंचा रहे हैं. मराठा समुदाय अपना अधिकार मांग रहा है और उन्हें यह मिलना चाहिए: उद्धव ठाकरे, अध्यक्ष, शिवसेना (UBT)
(फोटो- क्विंट हिंदी)
मराठा आरक्षण को लेकर आंदोलन को उद्धव ठाकरे ने समर्थन दिया है: प्रियंका चतुर्वेदी, सांसद, शिवसेना (UBT)
(फोटो- क्विंट हिंदी)
मराठा आरक्षण पर सर्वदलीय बैठक में हमारी पार्टी के सांसदों-विधायकों को आमंत्रित नहीं किया गया: संजय राउत, सांसद, शिवसेना (UBT)
(फोटो- क्विंट हिंदी)
मराठा लोगों को आरक्षण मिलना चाहिए. मनोज जरांगे के समर्थन में हमने एक दिन के लिए बाजार को बंद रखने का फैसला किया है: संतोष नागरे, अध्यक्ष, श्रमिक संघ