Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Memes 2023: 'लप्पू सा सचिन' से 'मोय-मोय' तक, इन भयकंर वायरल मीम्स ने गुदगुदाया

Memes 2023: 'लप्पू सा सचिन' से 'मोय-मोय' तक, इन भयकंर वायरल मीम्स ने गुदगुदाया

तस्वीरों में यहां देखें 'भूपेंद्र जोगी', 'सो ब्यूटीफुल सो एलिगेंट जस्ट लुकिंग लाइक ए वॉओ' से लेकर अन्य कई मीम्स.

नसीम अख्तर
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>'भूपेंद्र जोगी' से लेकर 'आएं' तक, इस साल कौन से मीम्स जमकर हुए वायरल,यहां देखें Photos</p></div>
i

'भूपेंद्र जोगी' से लेकर 'आएं' तक, इस साल कौन से मीम्स जमकर हुए वायरल,यहां देखें Photos

फोटो- Altered By Quint Hindi

advertisement

सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिनों बहुत सारे मीम्स वायरल होते रहते हैं, जिन्हें लोग एक-दूसरे को शेयर करते हैं लेकिन कुछ एसे मीम्स हैं जो इस साल बहुत ज्यादा ही वायरल हुए हैं. जिसे आपलोगों ने जरूर देखा होगा और अगर आपने नहीं देखा है तो आज हम आपको बताएंगे इस साल कौन- कौन से मीम्स सबसे ज्यादा वायरल हुए. 'भूपेंद्र जोगी', 'सो ब्यूटीफुल सो एलिगेंट जस्ट लुकिंग लाइक ए वॉओ' से लेकर अन्य कई मीम्स को लोगों ने खूब पसंद किया.

'भूपेंद्र जोगी' यह मीम तो आपने देखा होगा. गूगल के मुताबिक, इस साल का सबसे ट्रेंडिंग मीम 'भूपेंद्र जोगी' मीम है.  मध्य प्रदेश में चुनाव के दौरान एक पत्रकार के साथ इंटरव्यू के दौरान भूपेन्द्र जोगी नाम के व्यक्ति ने अपनी बातों से सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

फोटो- स्क्रीनशॉट

'सो ब्यूटीफुल सो एलिगेंट जस्ट लुकिंग लाइक ए वॉओ' यह मीम सोशल मीडिया पर तब वायरल हो गया ,जब कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस साउंड के साथ रील बनाना शुरू किया. ओरिजनल वीडियो डिजाइनर और कपड़े सेल करने वाली एक महिला का है, जिनका नाम जसमीन कौर है. वो अपने कपड़ों के तारीफ में यह कह रही थी.

फोटो- स्क्रीनशॉट

"मोये-मोये" मीम अभी इंस्टाग्राम पर छाया हुआ है. 'मोये मोये' वाक्य मूल रूप से सर्बियाई गीत 'डजानम' से आया है. हालांकि, इसका अर्थ 'माई नाइटमेयर्स' है लेकिन भारतीय यूजर्स ने इसे मजाक या फेल होने के लिहाज से खूब शेयर कर रहे हैं. 

फोटो- स्क्रीनशॉट

"आएं" यह मीम इस साल सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ और अभी भी वायरल है. "आएं" मीम वाले लड़के का नाम आदित्य कुमार है और वह बिहार का है. एक पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर कि उनका पसंदीदा विषय क्या है तब आदित्य ने जवाब दिया था आएं. उसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

फोटो- स्क्रीनशॉट

"औकात दिखा दी" मीम सोशल मीडिया का एक लोकप्रिय मुहावरा बन गया है. जिसका उपयोग सोशल मीडिया यूजर्स निराशा की स्थितियों को दिखाने और जब कोई अपना असली रूप दिखा रहा है, तो कर रहे हैं.

फोटो- स्क्रीनशॉट

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"द बॉयज" मीम सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इस मीम का उपयोग लड़कों के ग्रुपिंग को दिखाने और उनके कुछ जेंडर बायस्ड आदतों के लिए किया जा रहा है. 

फोटो- स्क्रीनशॉट

"अरे एल्विश भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या" मीम तो सोशल मीडिया को सभी यूजर्स ने देखा ही होगा. यूट्यूबर एल्विश यादव के एक फैन ने एक पत्रकार के द्वारा एल्विश के बारे में पूछने पर कहा था कि एल्विश भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या. जो कि आगे बहुत ज्यादा वायरल हुआ. 

फोटो- स्क्रीनशॉट

"द स्मर्फ कैट" मीम भी सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुआ. इस मीम में एक बिल्ली है जो मशरूम की टोपी के साथ नीले स्मर्फ की तरह दिखती है. और अपनी पीठ पर घोंघा लेकर चलती है. साथ ही इसमें संगीत के रूप में  एलन वॉकर का 'हम जीते हैं, हम प्यार करते हैं, हम झूठ बोलते हैं' बजता है.

फोटो- स्क्रीनशॉट

सीमा-सचिन की लवस्टोरी ने खूब सुर्खियों बटोरीं, इसी बीच उनकी पड़ोसन सीमा भाटी का डॉयलॉग खूब वायरल हुआ. जिसमें सचिन को लेकर वो कह रही हैं, "सचिन.. क्या है सचिन में..लप्पू सा सचिन है... मुंह से बोलना आवे ना, बोलता तो है ना, झींगुर सा लड़का है... उससे प्यार करेगी वो. बस क्या था सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर इसके मीम बना डाले.

(फोटो: सोशल मीडिया)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT