Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cyclone Michaung से पानी-पानी दक्षिण भारत, जनजीवन प्रभावित-NDRF ने संभाला मोर्चा|Photos

Cyclone Michaung से पानी-पानी दक्षिण भारत, जनजीवन प्रभावित-NDRF ने संभाला मोर्चा|Photos

Michaung Cyclone: बारिश और तूफान की वजह से चेन्नई में अब तक 12 लोगों की मौत हुई है.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>'मिचौंग चक्रवात' चेन्नई में बरपा रहा कहर, बचाव में जुटी NDRF|Photos</p></div>
i

'मिचौंग चक्रवात' चेन्नई में बरपा रहा कहर, बचाव में जुटी NDRF|Photos

(फोटो: PTI)

advertisement

चक्रवात मिचौंग (Michaung Cyclone) ने दक्षित भारत में कहर बरपाया है. आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भारी बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है. चेन्नई में इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा है. बारिश और तूफान की वजह से अब तक 12 लोगों की मौत हुई है.

मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार 5 दिसंबर को दोपहर बाद मिचौंग चक्रवात आंध्र प्रदेश के बापटला तट से टकराया. सरकार ने इस तूफान से निपटनें के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. NDRF और SDRF की टीमें राहत-बचाव कार्यों में जुटी हुई है.

आंध्र प्रदेश सरकार ने 8 जिलों नेल्लोर, प्रकाशम, बापटला, कृष्णा, कोनासीमा, काकीनाडा, तिरुपति, और पश्चिम गोदावरी में मिचौंग साइक्लोन के विनाशकारी रूप को देखते हुए 144 धारा लगा दी है.

(फोटो: PTI)

चेन्नई शहर के अधिकांश हिस्से में पानी भर चुका है. चेन्नई के निचले इलाकों में लोगों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

(फोटो: PTI)

मिचौंग चक्रवात में फंसे लोगों को बाहर निकालनें के लिए सरकार ने NDRF, SDRF को जिम्मेदारी सौपी है. 

(फोटो: PTI)

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में तूफान का सबसे ज्यादा असर दखने को मिला. ओडीसा में भी इस तूफान के पहुंचने का अनुमान है.

(फोटो: PTI)

चेन्नई में जलजमाव की वजह से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रोजमर्रा की जरूरत की चीजें भी नहीं मिल पा रही हैं.

(फोटो: PTI)

चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू में प्राइवेट  कंपनी के कर्मचारियों को भी राज्य सरकार द्वारा घर से काम करने के लिए कहा गया है.

(फोटो: PTI)

मिचौंग तूफान को देखते हुए तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और ओडिशा को 12 घंटे के हाई अलर्ट पर रखा गया है.

(फोटो: PTI)

आंध्र प्रदेश के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को निकाला गया है. और उनकी सेवा के लिए 300 से अधिक राहत शिविर कैंप स्थापित किए गए हैं.

(फोटो: PTI)

आपको बता दें कि साइक्लोन मिचौंग का नाम म्यांमार ने दिया है. जिसका मतलब ताकत और लचीलापन होता है.

(फोटो: PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT