Home Photos Miss Universe का खिताब जीतने वाली शेन्निस पलासियोस कौन हैं और किस देश की हैं?
Miss Universe का खिताब जीतने वाली शेन्निस पलासियोस कौन हैं और किस देश की हैं?
Miss Universe 2023: 23 साल की शेन्निस पलासियोस एक टीवी होस्ट और मॉडल हैं.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Miss Universe का खिताब जीतने वाली शेन्निस पलासियोस कौन हैं और किस देश की हैं?
फोटो- एक्स
✕
advertisement
72वें मिस यूनिवर्स (Miss Universe) की विजेता निकारागुआ (मध्य अमेरिकी देश) की शेन्निस पलासियोस (Sheynnis Palacios) बनी हैं. जैसे ही उनके नाम की घोषणा हुई और उन्हें ताज पहनाया जाने लगा, तभी उनके आंखों से आंसू छलक गए. देखें तस्वीरें.
शेन्निस पलासियोस इस साल मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली निकारागुआन महिला हैं. आखिरी दौर में, उनसे पूछा गया कि वह जीवन में एक दिन किसके साथ बिताना चाहेंगी, उन्होंने 18वीं सदी की ब्रिटिश दार्शनिक और नारीवादी मैरी वॉल्स्टनक्राफ्ट का नाम लिया, जिनके बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने सीमाओं को तोड़कर "कई महिलाओं को मौका दिया. आज महिलाओं के लिए कोई सीमाएं नहीं हैं."
फोटो- एक्स
23 साल की शेन्निस पलासियोस एक टीवी होस्ट और मॉडल हैं. फाइनल राउंड से कुछ घंटे पहले पलासियोस ने वैश्विक प्रतियोगिता में भाग लेने के बचपन के सपने को पूरा करने के बारे में इंस्टाग्राम पर एक संदेश भी साझा किया था.
फोटो- एक्स
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
हार्पर्स बाजार अरेबिया के अनुसार, 23 वर्षीय शेन्निस अपने देश की राजधानी में पली-बढ़ी हैं. उन्होंने मिस टीन निकारागुआ 2016 प्रतियोगिता और मिस वर्ल्ड निकारागुआ 2020 भी जीता है. वह मिस वर्ल्ड 2021 में शीर्ष 40 में भी शामिल हुईं. शेन्निस ने सेंट्रल अमेरिकन यूनिवर्सिटी से जन संचार का अध्ययन किया, साथ ही वह वॉलीबॉल प्लेयर भी रह चुकी हैं.
फोटो- एक्स
मिस युनिवर्स का ऐलान, जैसे ही शेन्निस पलासियोस के नाम की घोषणा हुईं, वो रो पड़ीं -