Home Photos सड़कें बनीं तालाब, घरों में घुसा पानी, जमीनों में दरारें, देखें बारिश की Photos
सड़कें बनीं तालाब, घरों में घुसा पानी, जमीनों में दरारें, देखें बारिश की Photos
बारिश ने देश के कई बड़े शहरों के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
सड़कें बनीं तालाब, घरों में घुसा पानी, जमीनों में दरारें, देखें बारिश की Photos
(फोटो-PTI)
✕
advertisement
देश भर के अलग-अलग हिस्सों में लगातार हो रही बारिश (Rain) से कई शहरों में बाढ़ और जलजमाव की स्थिति बन गयी है. बाढ़ और जलजमाव का लोगों के जीवन पर बुरा असर पड़ा है. कुछ पलायन करने को मजबूर हैं तो, कई जगहों पर यातायात से लेकर अन्य समस्याएं सामने आ रही हैं. देखें तस्वीरें-
मुंबई और इसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ गये हैं. मुबंई में लोगों को पानी से भरी सड़कों से गुजर कर अपने काम के लिए जाना पड़ रहा है.
(फोटो-PTI)
मौसम विभाग ने मुबंई में लगातार बारिश होने की चेतावनी दी है. IMD के अलर्ट के मद्देनजर BMC ने सभी स्कूल और कॉलेजो को बंद कर दिया है. साथ ही मुंबई के लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.
(फोटो-PTI)
यमुना के जलस्तर बढ़ने के बाद उत्तर प्रदेश के शहरों का बुरा हाल है. मथुरा में यमुना नदी में उफान के के बाद मंदिर के परिसर आंशिक रूप से जलमग्न हो गया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों को मंदिर के अंदर पानी से होकर जाना पड़ा.
(फोटो-PTI)
यूपी के कानपुर में गंगा नदी का जल स्तर भी खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. 26 जुलाई को कानपुर में जलभराव वाले क्षेत्र से जानवर बाहर आते हुए.
(फोटो-PTI)
यूपी के नोएडा के हालात भी कुछ अलग नहीं हैं. पॉश कॉलोनी से लेकर आस पास गांव सब जलमग्न हैं.
(फोटो-PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
गाजियाबाद में हिंडन नदी के उफान के कारण आसपास के इलाकों में पानी भर गया है, जिससे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के आसपास की सड़के भी प्रभावित हुई है.
(फोटो-PTI)
जयपुर में बारिश से हुए जलभराव से हाहाकार मच हुआ है. 26 जुलाई को JLN मार्ग के पास बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया.
(फोटो-PTI)
मनाली के आसपास लगातार बारिश के बाद कई जगह से सड़को में दरारों की तस्वीरें सामने आई है.
(फोटो-PTI)
मुबई के गेट ऑफ इंडिया के बाहर सुहावने मौसम का मजा लेती हुई कुछ महिलाएं.