Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP: आसमान में धुएं का गुबार, मौके पर अफरा-तफरी, हरदा फैक्ट्री विस्फोट का भयावह मंजर

MP: आसमान में धुएं का गुबार, मौके पर अफरा-तफरी, हरदा फैक्ट्री विस्फोट का भयावह मंजर

Harda Factory Blast: अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 200 लोग घायल हुए हैं.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>MP: आसमान में धुएं का गुबार, मौके पर अफरा-तफरी, हरदा फैक्ट्री विस्फोट का भयावह मंजर </p></div>
i

MP: आसमान में धुएं का गुबार, मौके पर अफरा-तफरी, हरदा फैक्ट्री विस्फोट का भयावह मंजर

फोटो : क्विंट हिंदी

advertisement

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा (Harda) जिले में मंगलवार, 6 फरवरी को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ. अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 200 लोग घायल हुए हैं.

विस्फोट इतना भयंकर था कि आसमान में धुएं का गुबार छा गया. देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई और आसपास के मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया है.

राज्य सरकार के पूर्व मंत्री कमल पटेल ने भी इस बात की जानकारी दी की जिस फैक्ट्री में आग लगी उसे बैन किया गया था. फैक्ट्री ब्लैक लिस्टेड थी. लेकिन उसके बाद भी ये कंपनी कैसे संचालित थी, यह जांच के बाद ही पता चलेगा.

फोटो : क्विंट हिंदी

विस्फोट में अब तक 11 लोगों की मौत हुई है, जबकी करीब 200 लोग घायल हुए हैं.

फोटो : क्विंट हिंदी

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. वहीं घायलों के मुफ्त इलाज के निर्देश दिए हैं.

फोटो : क्विंट हिंदी

जानकारी के मुताबिक, हरदा के बैरागढ़ इलाके में मगरधा रोड के करीब एक आवासीय बस्ती है और यहीं पटाखा फैक्ट्री चल रही थी. फैक्ट्री में विस्फोटों के साथ आग लग गई. विस्फोट की आवाज सुन कर स्थानीय लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित जगह कि ओर भागने लगे. 

फोटो : क्विंट हिंदी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम डिविजनल कमिश्नर पवन कुमार शर्मा ने जानकारी दी की अलग-अलग क्षेत्रों के करीब 1000 लोग हरदा बचाव अभियान में जुटे हुए हैं. 

फोटो : क्विंट हिंदी

पवन कुमार शर्मा ने बताया की दुर्घटना स्थल पर 60-70 एंबुलेंस हैं. 50 से ज्यादा फायर टेंडर हैं और SDRF, NDRF की टीमें मौजूद हैं. घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भोपाल के हमीदिया अस्पताल और एम्स लाया जा रहा है.

फोटो : क्विंट हिंदी

पवन कुमार शर्मा ने जानकारी दी की, अब तक 174 लोगों को बचाया जा चुका है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है. 

फोटो : क्विंट हिंदी

प्रधानमंत्री मोदी ने भी हादसे पर दुख जाताया है. PMNRF से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.

फोटो : क्विंट हिंदी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT