Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Muharram Tajiya: पटना से ग्वालियर तक, कहीं निकला मातम का जुलूस कहीं लंगर| Photos

Muharram Tajiya: पटना से ग्वालियर तक, कहीं निकला मातम का जुलूस कहीं लंगर| Photos

Muharram Tajiya Photos: मुहर्रम इस्लामिक कलेंडर का पहला महीना है और आज मुहर्रम की दसवीं तारीख हैं .

द क्विंट
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>भोपाल में&nbsp;मुहर्रम जुलूस निकालते लोग&nbsp;</p></div>
i

भोपाल में मुहर्रम जुलूस निकालते लोग 

(फोंटो -PTI)

advertisement

मुहर्रम (Muharram) इस्लामिक कलेंडर का पहला महीना है. शनिवार, 29 जुलाई मुहर्रम की दसवीं तारीख हैं और यह बेहद ही खास है क्योंकि आज हम हीं के दिन पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब (Prophet Muhammad) के छोटे नवासे हज़रत इमाम हुसैन ने अपने 72 साथियों के साथ शहादत दी थी. मुहर्रम की दसवीं तारीख को 'यौमे आशुरा' भी कहते हैं. आज देशभर में हज़रत इमाम हुसैन (Hazrat Imam Hussain) की याद में मुहर्रम मनाया जा रहा है.

कोलकाता में भारी सुरक्षा के बीच मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. इस दौरान जुलूस में महिलाएं भी शामिल हुईं. 

(फोंटो -PTI)

मुहर्रम के दौरान शिया मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ताजिया जुलूस  निकाला जाता है. बिहार के पटना में मुहर्रम के दौरान ताजिया जुलूस निकालते शिया मुस्लिम. 

(फोंटो -PTI)

मुहर्रम की दसवीं यानी यौमे आशुरा के दिन मुस्लिम समुदाय द्वारा खाने का लंगर भी लगाया जाता है. बताते हैं कि कर्बला की जंग के दौरान हजरत हुसैन के पास खाने का राशन भी खत्म हो गया था, उन्होंने यह जंग भूखे और प्यासे रहकर लड़ी थी. उनकी याद में आज के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग गरीबों को खाना खिलाते है. कोलकाता  में ताज़िया जुलूस के दौरान लंगर करते  मुस्लिम समुदाय के लोग.

(फोंटो -PTI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गोरखी पैलेस में मुहर्रम पर सिंधिया राजवंश के ताजिए पर हाजिरी देकर सेहराबंदी की रस्म अदा की.

(फोंटो -PTI)

मुहर्रम के ताजिए जुलूस में बच्चे, बड़े, बूढे़ सभी शामिल होते हैं. कोलकाता में एक जुलूस में शामिल छोटे बच्चे ताजिए को चूमते हुए.

(फोंटो -PTI)

यौमे आशूरा के दिन शिया मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में छूरियों का मातम भी किया जाता है. बिहार के पटना में छुरियों का मातम करते शिया समुदाय के लोग.

(फोंटो -PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT