Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Mumbai Fire Accident: गोरेगांव की इमारत में भीषण आग, 7वीं मंजिल तक पहुंची लपटें। Photos

Mumbai Fire Accident: गोरेगांव की इमारत में भीषण आग, 7वीं मंजिल तक पहुंची लपटें। Photos

BMC की आपदा प्रबंधन इकाई के अधिकारियों ने बताया, "आग ग्राउंड फ्लोर की दुकानों, स्क्रैप मैटेरियल, पार्क किए गए वाहनों में लग गई.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Mumbai Fire Accident: गोरेगांव की बिल्डिंग में भीषण आग, सातवीं मंजिल तक पहुंची लपटें। Photos</p></div>
i

Mumbai Fire Accident: गोरेगांव की बिल्डिंग में भीषण आग, सातवीं मंजिल तक पहुंची लपटें। Photos

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

मुंबई (Mumbai Fire Accident) के गोरेगांव में 6 अक्टूबर को पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई. पार्किंग में जली गाड़ियां, काली हो चुकी बिल्डिंग भीषण आग की तबाही बयां कर रहे हैं.

आग ने भीषण तबाही मचाई है. कई लोगों को आग लगने की खबर सुबह मिली, जब तक उनके परिवार के कई सदस्यों की मौत हो गई.

एक पीड़ित के रिश्तेदार ने बताया ''हमें आग के बारे में सुबह 8 बजे पता चला... जब हमने यहां आकर जांच की तो पता चला कि मेरी भाभी और हमारे परिवार की एक बेटी की मौत हो गई है...'' बहुत सारे लोग घायल हुए हैं और मेरे परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है..."

(फोटो: PTI)

हादसे में 51 लोग घायल हो गए थे. जिनमें से करीब 35 लोगों का इलाज अभी जारी है. वहीं, चार लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

(फोटो: PTI)

एक पीड़ित के रिश्तेदार ने कहा, "हमारे परिवार के सदस्य और रिश्तेदार वहां थे. मेरी चाची की मौत हो गई है. लगभग 1.30 बजे शॉर्ट सर्किट हुआ और फिर आग फैल गई... आग 7वीं मंजिल तक फैल गई.

(फोटो: PTI)

BMC की आपदा प्रबंधन इकाई के अधिकारियों ने बताया, "आग ग्राउंड फ्लोर की दुकानों, स्क्रैप मैटेरियल, पार्क किए गए वाहनों में लग गई. जिसके कारण लोग विभिन्न मंजिलों पर रह रहे लोग बिल्डिंग में फंस गए."

(फोटो: PTI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने घटना को लेकर बताया..." आग कल रात 3.01 बजे लगी. फायर टेंडर सुबह 3.10 बजे वहां पहुंचे. आग सबसे पहले इमारत की दो मंजिलों पर फैली थी. जलने के कारण मौत नहीं हुई है. सभी मौतें दम घुटने से हुईं क्योंकि वहां घना धुआं फैल गया था."

(फोटो: PTI)

बीजेपी विधायक विद्या ठाकुर ने बताया "जब आग लगी तो इमारत धुएं से भर गई. रात का समय था, इसलिए लोग सो रहे थे. धुएं के कारण लोगों को परेशानी हुई. आग बहुत भीषण थी, इसलिए नगर निगम, पुलिस और अग्निशमन विभाग के लोग वहां पहुंच गए. कई लोग घायल हो गए और हताहत हुए थे."

(फोटो: PTI)

पीएम मोदी ने मुंबई के गोरेगांव में आग लगने की घटना पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा "गोरेगांव में लोगों की मौत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएं.' अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.

(फोटो: PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT