महाराष्ट्र के बदलापुर में 27 जुलाई को बाढ़ के पानी में करीब 18 घंटे तक महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन फंसी रही. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने चारों ओर से 3-5 फीट पानी में फंसी ट्रेन से लगभग 700 यात्रियों को बचाने के लिए बड़ा बचाव अभियान चलाया. उन्होंने नाव और हेलिकॉप्टर की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

अब 19 कोच वाली एक स्पेशल ट्रेन महालक्ष्मी एक्सप्रेस के उन सभी यात्रियों को कल्याण से कोल्हापुर ले जाएगी. यहां तस्वीरों में देखिए NDRF, थलसेना, वायुसेना और नौसेना टीम ने कैसे चलाया बचाव अभियान...

चारों ओर पानी से घिरी मरालक्ष्मी एक्सप्रेस(फोटो: PTI)
NDRF की टीम बोट्स लेकर महालक्ष्मी ट्रेन के पास पहुंचे(फोटो: PTI)
ट्रेन से यात्रियों को उतारकर बोट्स में बिठाती बचाव टीम(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यात्रियों को बोट्स से सुरक्षित स्थान पर ले जाता बचाव दल(फोटो: PTI)
मुंबई में बाढ़ में फंसी ट्रेन में महिला को हुई प्रसव पीड़ा, बचाव टीम ने पहुंचाया अस्पताल(फोटो: IANS)
बचाव टीम ने पहले महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया(फोटो: ट्विटर)
महिलाओं के बाद पुरुषों को बचाया गया(फोटो: ANI)
NDRF, थलसेना, वायुसेना और नौसेना के अलावा महाराष्ट्र की लोकल टीम ने भी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में मदद की(फोटो: ANI)
ट्रेन से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे यात्री(फोटो: ANI)
सुरक्षित स्थान पर पहुंचे यात्री, जहां से उन्हें बदलापुर ले जाया गया(फोटो: ANI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT